Stephanie Matto पाद बेचकर हर महीने कमाती है 1.5 करोड़ रुपये, 1 दिन की कमाई ₹4 लाख

 
dgg

Stephanie Matto : आज के समय में पैसा कमाना एक बड़ा टास्क बन गया है. लोग हर रोज़ यही सोचते हैं कि आखिर किस तरह से वो ज्यादा से ज्यादा पैसे कम सके. लेकिन दुनिया बहुत बड़ी है, लोग पैसे कमाने के नए नए तरीके निकल ही लेते हैं. कोई अपने प्रोडक्ट को बना कर तो कोई उसे बेच कर, लेकिन इस महिला ने तो पैसे कमाने का एक नया ही तरीके ढूंढ लिया. ये आपको सुनने में काफ़ी ज्यादा अजीब लगेगा की इस महिला ने पैसे कमाने के लिए अपने फार्ट यानि अपने पाद को बेच दिया. जी हाँ ये महिला अपने पाद को बेच कर लाखों रूपए कम रही है.

sdgg

आइये जानते हैं विस्तार से ....

ये कहावत तो अपने ज़रूर सुनी होगी " गन्दा है पर धंधा है " ये अब सच होने लगी है. लोग पैसे कमाने के लिए कुछ कर रहे हैं ये तो बयाँ कर पाना बड़ा मुश्किल है. लेकिन स्टेफनी मैटो (Stephanie Matto) नाम की इस महिला ने पैसे कमाने के लिए फार्ट जैसी चीज को भी नहीं छोड़ा बता दें की स्टेफनी अपने फार्ट को बेच कर करीब 38 हजार पाउंड (38 लाख रुपये) कमा लेती है. इस हिसाब से महिला एक महीने के भीतर करीब 1.5 करोड़ रुपये तक कमा लेती है.

लेकिन बड़ा सवाल तो ये है कि उसे खरीदने वाले लोग आखिर इतने पैसे देकर इस महिला की फार्ट को क्यों खरीद रहे हैं ? दरअसल सोशल मीडिया पर इस महिला ने अपने फार्ट को बेचने का पूरा प्रोसेस एक विडियो के ज़रिये सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया और देखते ही देखते लोग उसे खरीदने लगे और लोग फार्ट को सिर्फ इसलिए खरीद रहे हैं क्यूंकि वो देखना चाहते हैं की आखिर ये महिला कैसे स्मेल करती है. जिसके लिए लोग इतने पैसे खर्च करने को भी तैयार हैं. बता दें की ये महिला पेशे से एक एक यूटूबर है और साथ ही इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर भी. जिसके ज़रिये ही उसने अपने फर्ट के विडियो को सोशल मीडिया पर अपलोड कर अपने इस नए धंधे को बढ़ाया है.   

इस प्रक्रिया में वास्तव में उसके पेट फूलना (पेट या पाद में बनने वाली गैस) को एक ग्लास मेसन जार में भरना शामिल है। उसके बाद, वह ऊपरी हिस्से को सील कर देती है और फिर पैकेज को उन अजनबियों को भेज देती है, जिन्होंने ऑनलाइन खरीदें बटन पर क्लिक किया है। वह इसके लिए AUD$1,400 कमाती है। ये ऑस्ट्रेलियाई डॉलर में हैं. इसका मतलब है कि वह प्रति पाद 63,154 रुपये कमाती है। प्रक्रिया के बारे में बताते हुए स्टेफनी कहती हैं कि उन्हें नाश्ते में कुछ बीन्स, एक प्रोटीन मफिन, कड़ी उबले अंडे, एक प्रोटीन शेक और कुछ दही खाना पसंद है। (यह लिखते-लिखते मैं लगभग थक गया!)

इसके बाद, उसका शरीर बहुत सारा पेट फूलना छोड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार हो जाता है। वह यह भी कहती हैं, "मुझे कुछ फूलों की पंखुड़ियाँ जोड़ना पसंद है। मुझे ऐसा लगता है कि वे सुगंध जोड़ते हैं और इसे लंबे समय तक बनाए रखते हैं। और जब मैं अंततः अपने जार के साथ समाप्त कर लेती हूँ, तो मैं एक व्यक्तिगत नोट छोड़ना पसंद करती हूँ,"

Related Topics

Latest News