Wonderful and Weird Discoveries of 2022 : जानिए 2022 की 10 सबसे अजीब और हैरान करने देने वाली वाली डिस्कवरीज
Wonderful and Weird Discoveries of 2022: वैज्ञानिक हर समय किसी न किसी खोज में लगे रहते हैं. वे पूरे साल भर नई-नई चीज़ें डिस्कवर करने में अपना एफर्ट लगाते रहते हैं और हमें हर वक्त कुछ न कुछ नया जानने और समझने को मिलता है. साल 2022 में भी वैज्ञानिकों ने ऐसी कई नई चीज़ें ढूंढीं, जो कभी दिलचस्प तो कभी अजीब भी लगीं. ऐसी ही 10 डिस्कवरीज़ को हम आपके लिए लेकर आए हैं, जिन्होंने सुर्खियां बटोरीं.
डेविड बेनेट नाम के शख्स के दिल को ज़िंदा रखने के लिए University of Maryland Medical Center in Baltimore के सर्जन्स ने पहली बार जीन एडिटेड पिग के दिल को उनके सीने में ट्रांसप्लांट किया. 57 साल के बेनेट इस सर्जरी के 2 महीने तक ही ज़िंदा रह पाए.(Credit-Associated Press Photo)
सितंबर में अंतरिक्ष वैज्ञानिकों ने DART मिशन के तहत एक एयरक्राफ्ट को जान-बूझकर उल्का पिंड से टकराया. ये घटना धरती से 70 लाख मील की दूरी पर हुई. ये दुनिया का अपनी तरह का पहला टेस्ट था, जो किसी ऑब्जेक्ट से उल्कापिंड को विचलित करने के लिए किया गया था. इससे धरती पर आने वाले खतरे को टालने के विषय में नई उम्मीद जगी.(Credit-Alamy Live News)
वैज्ञानिकों को अफ्रीका से सबसे पुराने डायनासोर के फॉसिल्स इसी साल मिले. इसका नाम Mbiresaurus बताया गया, जो 6 फीट लंबा और 30-40 किलो का होता था. माना जात है कि ये 230 मिलियन साल पहले जिम्बाब्वे में पाया जाता था. इसकी गर्दन काफी लंबी होती थी.(Credit-Andrey Atuchin)
कनाडा के युकॉन में सोने की खदान में काम करने वाले कुछ माइनर्स को जून में एक 30 हज़ार साल पुराना हाथी का ममी मिला. ये नॉर्थ अमेरिका में मिला अब तक का सबसे पूर्ण ममी था. ये छोटा बछड़ा हाथी का लग रहा था, जो अपनी उम्र के मुताबिक काफी ठीक स्थिति में था. (Credit-Government of Yukon)
ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में एक स्टार्टअप Cortical Labs ने पहली बार लैब में बनी 8 लाख ब्रेन सेल्स के वीडियो गेम में परफेक्ट होने का दावा किया. ब्रेन सेल्स 1972 में बने वीडियो गेम पॉन्ग को समझ और खेल सकती थीं. (Credit- Shutterstock)
पर्यावरण पर प्लास्टिक के दुष्प्रभाव के सबसे अजीब नमूने के तौर पर ये सामने आया कि हमारे खून में भी प्लास्टिक मौजूद है. नीदरलैंड के रिसर्चर्स ने रैंडम सैंपल का विश्लेषण करके बताया कि इंसान के खून में एक इंच के 0.00002 हिस्से वाले पार्टिकल्स पाए गए हैं. 22 में से 17 लोगों के खून में ये माइक्रोप्लास्टिक्स पाए गए. (Credit- common seas)
नासा के 7 खरब 38 अरब से ज्यादा के टेलीस्कोप ने कुछ ऐसी तस्वीरें भेजीं, जो न सिर्फ बहुत दमकती हुई बल्कि बेहद खूबसूरत भी थीं. दो गैलेक्सीज़ के बीच ये किसी कॉस्मिक डांस की तरह थीं, जिन्हें पूरी दुनिया ने देखा. नासा ने जुलाई में ये बेहतरीन तस्वीरें शेयर की थीं. (Credit- NASA)
हर साल ब्लैक होल खोजे जाते हैं और उन्हें लेकर स्टडी होती है. खगोलशास्त्रियों ने आकाशगंगा में भी एक ब्लैक होल दिखाया, जिसका नाम सैगिटेरियस ए है. ये कुछ सेकेंड के लिए दिखकर गायब हो जाता है. हालांकि इसका साइज़ इतना बड़ा है कि 43 लाख सूर्य इसमें समा सकते हैं.(Credit-@EHT Collaboration)
साल 2022 के अप्रैल महीने में रिसर्चर्स ने एक गैप फ्री ह्यूमन जीनोम सीक्वेंस पब्लिश किया. एक इंसान के डीएनए में करीब 3 बिलियन बेसेज़ देखे गए. इसका पहला ड्राफ्ट 20 साल पहले प्रोड्यूस किया गया था. नए जीनोम T2T-CHM13 को UCSC Genome Browser को ऑनलाइन देखा जा सकता है.(Credit- Shutterstock)
वैज्ञानिकों ने अप्रैल में 66 मिलियन साल पहले उस दिन का डायनासोर फॉसिल ढूंढा, जो कयामत के दिन मारा गया था. ये Thescelosaurus डायनासोर का पैर है. उल्कापिंड के गिरने के बाद किसी डायनासोर का कटा हुआ पैर वैज्ञानिकों को मिला है, जो फॉसिल बन चुका है. (Credit-@BBC)