Facebook App सीक्रेट तरीके से यूजर के स्मार्टफोन की बैटरी को करता है खत्म, यह खबर पढ़ उड़ जाएंगे आपके भी होश
फेसबुक ( facebook) के एक पुराने कर्मचारी George Hayward, जो कंपनी में पहले डेटा साइंटिस्ट के तौर पर काम करते थे. उन्होंने कहा कि उन्हें मेटा के स्वामित्व वाले फेसबुक से इसलिए निकाल दिया गया था. क्योंकि, उन्होंने निगेटिव टेस्टिंग में शामिल होने से मना कर दिया था.
जॉर्ज ने कहा 'मैंने अपनी मैनेजर से कहा कि ये किसी को नुकसान पहुंचा सकता है. लेकिन, उन्होंने कहा कि हम कुछ को नुकसान पहुंचा कर ज्यादा लोगों की मदद कर सकते हैं.'
जॉर्ज को फेसबुक से नवंबर में निकाला गया था. उन्होंने मूल रूप से मैनहट्टन फेडरल कोर्ट (Manhattan Federal Court) में टेक कंपनी के खिलाफ मुकदमा दायर किया था. तैंतीस वर्षीय जॉर्ज फेसबुक के मैसेंजर ऐप (messenger app) के डेवलपमेंट में सीधे तौर पर जुड़े हुए थे.
मुकदमे में, हेवर्ड के वकील डेन कैसर ने कहा कि यूजर के स्मार्टफोन की बैटरी खत्म करने से उन्हें खतरा पहुंच सकता है. खासतौर पर उन स्थितियों में जब उन्हें किसी से तुरंत बात करने की जरूरत हो. लेकिन, मेटा के रोजगार की शर्तों ने हेवर्ड को अपना मुकदमा वापस लेने के लिए मजबूर किया और उन्हें अपना मामला मध्यस्थता में रखना पड़ा.
कैसर के मुताबिक ज्यादातर लोग नहीं जानते कि फेसबुक जैसे सोशल मीडिया (social media) दिग्गज जानबूझकर आपकी बैटरी खत्म कर सकते हैं. हेवर्ड ने ये जानकारी कि कंपनी ने उन्हें पहले भी एक ट्रेनिंग डॉक्यूमेंट दिया था. इस डॉक्यूमेंट का टाइटल 'निगेटिव टेस्ट कैसे करें' था. ऐसे में माना जा सकता है कि मेटा रेगुलर तौर पर ऐसे टेस्ट करता रहता है.