आनंदीबेन पटेल ने राज्यपाल पद की शपथ ग्रहण की : चीफ जस्टिस AK मित्तल ने दिलाई शपथ

 
आनंदीबेन पटेल ने राज्यपाल पद की शपथ ग्रहण की : चीफ जस्टिस AK मित्तल ने दिलाई शपथ

भोपाल: राज्यपाल लाल जी टंडन की अनुपस्थिति के चलते उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल को मध्यप्रदेश का प्रभार दिया गया है। आनंदी बेन पटेल ने आज मध्यप्रदेश के प्रभारी राज्यपाल के तौर पर शपथ ली। राज्यपाल आनंदी बेन पटेल को हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस अजय कुमार मित्तल ने शपथ दिलाई। आनंदी बेन पटेल लालजी टंडन की वापसी या नए राज्यपाल की नियुक्ति तक कार्यभार संभालेंगी।


गौरतलब है कि बीते दिनों राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने आनंदी बेन पटेल को मध्यप्रदेश का प्रभारी राज्यपाल बनाने का आदेश जारी किया था। बता दें कि मध्यप्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन की तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें लखनऊ के अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार जारी है। ताजा जानकारी के अनुसार लालजी टंडन के स्वास्थ्य में सुधार हो रही है।


Related Topics

Latest News