BHOPAL : CM शिवराज ने दिखाए तेवर ,कहा मै ना चैन से बैठूग ना बैठने दूँगा

 
BHOPAL : CM शिवराज ने दिखाए तेवर ,कहा मै ना चैन से बैठूग ना बैठने दूँगा

भोपाल : आखिरकार शिवराज मंत्रिमंडल का विस्तार हो गया इस कैबिनेट विस्तार में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एक कमजोर मुख्यमंत्री के रूप में भी सामने आए हैं जहां जानकारों को यह लगता है कि इस कैबिनेट विस्तार में खुद मुख्यमंत्री शिवराज की भी नही सुनी गई और कांग्रेस सरकार को गिराने वाले नेताओं को ज्यादा चली है तभी तो लगभग 41ऽ मंत्री उसी में से आए हैं जिन्होंने मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार को गिराने में अहम भूमिका निभाई थी लेकिन इसके बाद जैसे ही मंत्रिमंडल विस्तार पूरा हुआ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं सीएम शिवराज ने कहा कि एक एक भी छण व्यर्थ ना हो क्योंकि आप जो समय है वह जनता का हैं आप साहब यह तय करें कि कोई कोई स्वागत ना कराएं कोरोना काल चल रहा है इसलिए स्वागत ना करें भीड़ जमा ना करें इतना ही नहीं शिवराज सिंह चौहान ने यह भी कहा कि ना मैं चैन से बैठूंगा और ना ही आप लोगों को चैन से बैठने दूंगा.


असल में शपथ ग्रहण समारोह के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नए नवेले मंत्रियों के साथ पहली बैठक की शिवराज ने कहा कि सभी को बधाई है जिन्होंने आज शपथ ली है वक्रतुंड महाकाय श्लोक पढ़कर कहां यहां से जो काम प्रदेश की भलाई के लिए हो वह निर्बिघ्न पूरे हो परिश्रम की पराकाष्ठा करना होगा यह कैबिनेट एक परिवार है पहले भी कैबिनेट परिवार की रही है सरकार भी परिवार की तरह चलाई है पारदर्शिता प्रमाणिकता से काम करें आप लोग बहुत काम करें पर तनाव ना लें थोड़ा वक्त अपने लिए भी निकालें सीएम शिवराज ने कहा कि मुझे विश्वास है कि प्रदेश के नवनिर्माण में आप सब का पूरा सहयोग और योगदान मिलेगा।


Related Topics

Latest News