CBSE 10वीं के नतीजे घोषित : Rewanewsmedia.com पर भी देख सकते हैं RESULTS

 
CBSE 10वीं के नतीजे घोषित : Rewanewsmedia.com पर भी देख सकते हैं RESULTS

नई दिल्ली। CBSE ने 10वीं के रिजल्ट जारी हो गए हैं। रिजल्ट चेक करने के लिए स्टूडेंट्स क्एच्क की आधिकारिक वेबसाइट    cbseresults.nic.in पर जाएं। इसके बाद होमपेज पर क्एच्क बोर्ड रिजल्ट 2020 के लिंक पर क्लिक करें। अब 10वीं के रिजल्ट को चुनें। इतना करने के बाद जो डिटेल्स मांगी गई हैं उन्हें भरे।


क्एच्क 10वीं के एग्जाम में हर सबजेक्ट के लिए 20 मार्क्स इंटरनल असेसमेंट के लिए निर्धारित हैं। जिसमें पीरियाडिक टेस्ट के लिए 10 नंबर, नोटबुक जमा कराने के पांच नंबर और सब्जेक्ट इनरिचमेंट एक्टीविटी के लिए पांच नंबर निर्धारित हैं।


पिछले साल क्एच्क 10वीं में करीब 91.1 प्रतिशत छात्र पास हुए थे, इनमें 92.45 फीसदी लड़कियां, 90.14 फीसदी लड़के और 94.74 प्रतिशत ट्रांसजेंडर छात्रों के हाथ सफलता लगी थी। वहीं साल 2019 में 13 ऐसे छात्र थे जिन्होनें 500 में से 499 अंक हासिल किए थे।


Related Topics

Latest News