MP BOARD मैरिट लिस्ट में 360 स्टूडेंस्ट ने पाया स्थान ,100 फीसदी अंक पाने वालों में 15 छात्र-छात्राएं शामिल : देखें TOPPER LIST

 
MP BOARD मैरिट लिस्ट में 360 स्टूडेंस्ट ने पाया स्थान ,100 फीसदी अंक पाने वालों में 15 छात्र-छात्राएं शामिल : देखें TOPPER LIST

एमपी बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी हो चुका है। मैरिट लिस्ट में 360 स्टूडेंस्ट ने स्थान पाया है। 100 फीसदी अंक पाने वालों में 15 छात्र-छात्राएं शामिल हैं। ये हैं- भिंड के अभिनव शर्मा, गुना के लक्षदीप धाकड़, गुना के प्रियांश रघुवंशी, पुना के पवन भार्गव, पन्ना के चतुर कुमार, मंदसौ के हरिओम पाटिदार, उज्जैन की राजनंदीनी सक्सेना, उज्जैन के सिद्धार्थ सिंह, धार के हर्ष प्रताप सिंह, रायसेन की वेदिका, देहगांव के प्रशांत, सेमराकलां की कर्णिका मिश्रा, गंजबासौदा की देवांशी, विदिशा की मुस्कान और महू की कविता लोधी।

पिछले साल यानी 2019 में मध्य प्रदेश दसवीं की परीक्षा में कुल 11,32,319 स्टूडेंट्स ने भाग लिया था। तब कुल रिजल्ट 61.32 फीसदी रहा था। 59.15 फीसदी लड़के उत्तीर्ण हुए थे और 63.69 फीसदी पास परसेंटेज के साथ लड़कियों ने बाजी मारी थी। उम्मीद की जा रही है कि इस बार भी लड़कियों का पास परसेंजेटे अधिक रहेगा। वैसे दो विषयों में जनरल प्रमोशन का असर भी इस बार के रिजल्ट पर पड़ेगा।


इस साल है बेहतर परिणाम आने की उम्मीद
मध्य प्रदेश में पहली बार ऐसा हुआ है, जब 10वीं और 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम अलग-अलग दिन जारी होगा। इस साल दसवीं की परीक्षा में साढ़े 11 लाख विद्यार्थी शामिल हुए। कोरोना संक्रमण के कारण भाषा के दो पेपर निरस्त कर सभी को दोनों विषय में जनरल प्रमोशन दिया गया है। इस बार बेस्ट ऑफ फाइव के बदले बेस्ट ऑफफोर दिया जा रहा है। इससे भी परिणाम का प्रतिशत हर साल की अपेक्षा बेहतर आने की उम्मीद है।

MP Board MPBSE Class X toppers list 2019
पिछले साल MP Board कक्षा 10 की परीक्षा में आयुष्मान ताम्रकार और गगन दीक्षित ने सबसे ज्यादा अंक हासिल किए थे। दोनों का रिजल्ट 99.8% रहा था। वैसे टॉप 10 रैंक में कुल 144 छात्र छात्राओं ने स्थान बनाया था। यानी बहुत से स्टूडेंस्ट ने समान अंक हासिल किए थे। आयुष्मान ताम्रकार और गगन दीक्षित को 500 में से 499 अंक मिले थे। आयुष्मान के पिता सागर में एक मैरिज गार्डन में चौकीदारी करते हैं। दूसरे नंबर पर दीपेंद्र कुमार अहरीवार रहे थे, जिन्हें 500 में 497 अंक (99.4 प्रतिशत अंक) हासिल हुए थे। इसके बाद तीसरे स्‍थान पर कुल 6 विद्यार्थी थे। टॉप 3 में छह छात्र हैं जिनमें से हर किसी के 496 नंबर आए थे। चौथे नंबर पर 10 छात्र हैं जिनके 495 नंबर आए थे।

2020 में 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा में साढ़े 11 लाख विद्यार्थी शामिल हुए थे। पहली बार ऐसा होगा जब दसवीं व बारहवीं का परीक्षा परिणाम अलग-अलग दिन घोषित किया जा रहा है। 12वीं का रिजल्ट जुलाई के तीसरे सप्ताह में ही जारी किया जाएगा।




Related Topics

Latest News