REWA को मंत्री पद नहीं मिला तो क्या एशिया की सबसे बड़ी सौर ऊर्जा परियोजना मिल गई

 
REWA को मंत्री पद नहीं मिला तो क्या एशिया की सबसे बड़ी सौर ऊर्जा परियोजना मिल गई

भोपाल। रीवा, मध्य प्रदेश के लोग नाराज थे क्योंकि उनके क्षेत्र के विधायक को मंत्री पद नहीं मिला लेकिन अब उनकी नाराजगी हर्ष और उल्लास में परिवर्तित हो जाएगी क्योंकि रीवा को एशिया की सबसे बड़ी सौर ऊर्जा परियोजना मिल गई है। 10 जुलाई 2020 को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी इसका लोकार्पण करने वाले हैं।


मध्य प्रदेश जनसंपर्क विभाग की जारी विज्ञप्ति में कहा गया है, ''मुख्यमंत्री चौहान ने बताया कि 750 मेगावाट क्षमता वाले रीवा अल्ट्रा मेगा सौर परियोजना को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से लोकार्पित कर राष्ट्र को समर्पित किया जायेगा।'' उन्होंने कहा कि पिछले दिल्ली दौरे में प्रधानमंत्री ने इसकी स्वीकृति दे दी है। सौर ऊर्जा पावर प्लांट का लोकार्पण कार्यक्रम 10 जुलाई को होना निश्चित हुआ है।

Related Topics

Latest News