BHOPAL : आज से LOCKDOWN खत्म, रात 8 बजे से सुबह 5 बजे तक रहेगा कर्फ्यू, जिम- योग संस्थान खोलने पर आज होगा फैसला

 
BHOPAL : आज से LOCKDOWN खत्म, रात 8 बजे से सुबह 5 बजे तक रहेगा कर्फ्यू, जिम- योग संस्थान खोलने पर आज होगा फैसला

भोपाल । राजधानी में पिछले 10 दिन से जारी लॉकडाउन मंगलवार की सुबह खत्म हो गया है। जिला प्रशासन ने तय किया है कि इस अनलॉक में भी कुछ सख्ती बरकरार रहेंगी। सभी बाजार रात 8 बजे तक बंद कर दिए जाएंगे और सुबह 5 बजे तक शहर में कर्फ्यू रहेगा।


केंद्रीय गृह मंत्रालय ने जिम व योग संस्थान खोलने की अनुमति दे दी है और इसकी गाइडलाइन भी जारी कर दी गई है, लेकिन शहर में इन्हें खोलने का फैसला आज लिया जा सकता है। इसके लिए प्रशासन अलग से  गाइडलाइन जारी कर सकता है।

आज प्रशासन यह समीक्षा करेगा कि इस अनलॉक में क्या खोला जा सकता है और उसकी शर्तें क्या होंगी।

अनलॉक में प्रशासन के निर्देश
।दुकानदार खुद भीड़ का ध्यान रखें, गोले बनाएं
। बाजार और दुकानें रात आठ बजे तक बंद होंगे ताकि देर रात तक लोग बाहर न निकलें।
। सभी प्रतिष्ठान संचालकों को इस बात का विशेष ध्यान रखना होगा कि उनके यहां भीड़ न हो। इसके लिए उन्हें दुकान के बाहर गोले बनाने होंगे ताकि लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर सकें।
। अगर निजी कार्यालय में कोई कर्मचारी पॉजिटिव निकलता है तो उस ऑफिस को तीन से पांच दिन तक सील किया जाएगा।
।प्रोटोकॉल के तहत ऑफिस को पूरी तरह सैनेटाइज किया जाएगा। कंटेनमेंट एरिया में दुकानें बंद रहेंगी। इन्हें नहीं खोला जाएगा।


Related Topics

Latest News