MP LIVE : करोड़ों रुपए की GST चोरी के मामले में मैहर सीमेंट पर DGGI की कार्यवाही

 
MP LIVE : करोड़ों रुपए की GST चोरी के मामले में मैहर सीमेंट पर DGGI की कार्यवाही
मध्य प्रदेश के मैहर सीमेंट के खिलाफ डायरेक्टर जनरल ऑफ जीएसटी इंटेलिजेंस की टीम द्वारा कार्रवाई की गई है। जिसमें करोड़ों रुपए की जीएसटी चोरी का मामला सामने आया है। कार्रवाई में 52 लाख रुपए से ज्यादा नकद बरामद किए गए हैं। कंपनी के मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के 28 ठिकानों पर कार्रवाई की जा रही है। 
शहडोल में 33 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले
शहडोल जिला जेल में कोरोना पहुंच गया है। इसके साथ ही जिले में कोरोना के 33 नए मामले सामने आए है। जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉक्टर वारिया ने बताया कि बैढन से जिला जेल में शिफ्ट की गई 14 महिला कैदी पॉजीटीव पाई गई हैं। इन महिला कैदियों को अलग रखकर इनका सैंपल लिया गया है। नए संक्रमित होने वालों में पुलिस विभाग के भी अधिक लोग शामिल हैं। ये लोग पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पदस्थ है। ब्यौहारी के अलग-अलग इलाकों के 7 लोग संक्रमित मिले हैं। इसके अलावा बाकी सभी लोग शहडोल शहर के हैं। एक दिन में मिलने वाले कोरोना संक्रमण की यह सबसे अधिक संख्या है।
नरसिंहपुर में मिले 8 कोरोना पॉजिटिव मरीज
नरसिंहपुर जिले में कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं, आज 8 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। बुधवार को आई 304 व्यक्तियों की रिपोर्ट प्राप्त हुई, जिसमें से 296 निगेटिव व 8 व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली। जिसमें 1 व्यक्ति इंदिरा वार्ड नरसिंहपुर निवासी, 1 व्यक्ति कामथ वार्ड गोटेगांव निवासी, 4 व्यक्ति शास्त्री वार्ड गाडरवारा निवासी, 1 व्यक्ति एमपीईबी राजीव वार्ड गाडरवारा निवासी, 1 व्यक्ति बरियाटोला तेंदुखेड़ा निवासी है।
नरसिंहपुर में ढोंगी बाबार धर्मेंद्रदास पर पॉक्सो एक्ट में केस दर्ज
नरसिंहपुर में ढोंगी बाबा धर्मेंद्रदास पर धारा 376, 354 पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज हुआ है। तेंदूखेड़ा तहसील के ग्राम नादिया बिलहरा निवासी धर्मेंद्र दास की अय्याशी वीडियो पुलिस को मिले थे।


Related Topics

Latest News