REWA : पुल के नीचे मिला दो युवकों का शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप : ग्रामीणों का आक्रोश जारी

 
REWA : पुल के नीचे मिला दो युवकों का शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप : ग्रामीणों का आक्रोश जारी

रीवा।  निर्माणाधीन नाहर पुलिया के नीचे मोटरसाइकिल के साथ दो लोगों की संदिग्ध हालत में मिली लाश। वही लाश के बाद परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है लाश को नहीं उठाने दिया जा रहा है मौके में स्थानीय पुलिस लेकिन पब्लिक मानने को तैयार नहीं है परिजन एवं पब्लिक ने कहा कि मौके में जब तक एसपी नहीं आएंगे तब तक लाश को नहीं हटाने दिया जाएगा इस घटना की निष्पक्ष जांच हो यह भी वहां पर मौजूद लोगों के द्वारा कहा जा रहा है कि 3 महीने पहले इसी नहर से थोड़ी दूर नाहर में ही एक ऑटो चालक की हत्या करके फेंक दिया गया था लेकिन उसकी अभी तक पड़ताल अधूरी है जिसे कारण लोगों में और गुस्सा कवाल है.


ग्रामीणों ने कहा एसपी के आने पर उठेगी लाश
आरोप है की तीन महीने पहले भी इसी नहर के पास एक ऑटो चालक की हत्या की गई थी लेकिन पुलिस आज तक नहीं कर पाई कार्रवाई। 


दो युवकों की हत्या आरोप मामले में घटनास्थल पहुंचने के लिए एसपी पहुंचे मनगवां थाना
मनगवां थाना क्षेत्र के पर सवार पुल में दो युवकों की हुई मौत के बाद ग्रामीणों ने लगाया हत्या का आरोप आक्रोशित ग्रामीण पुल के नीचे से लाश को नहीं उठाने दे रहे हैं घटनास्थल के लिए एसपी राकेश कुमार सिंह मनगवां थाना पहुंचे थोड़ी देर से घटनास्थल के लिए होंगे रवाना।

एसपी के आश्वासन के बाद पुल से लाश को निकालने दिया गया

3 डॉक्टरों की टीम रीवा संजय गांधी अस्पताल में करेगी पोस्टमार्टम, एसपी ने निष्पक्ष जांच का भरोसा दिया

मनगवां थाना क्षेत्र के मनीक्वार पुलिस चौकी अंतर्गत अमावा परसवार गांव में निर्माणाधीन बाइक के साथ दो युवकों की मिली लाश के बाद सुबह से हड़कंप मच गया था परिजन सहित स्थानी ग्रामीण का आरोप था की बेटे की एक्सीडेंट नहीं हुई है बल्कि हत्या की गई है जिसके चलते घटनास्थल से लाश को नहीं हटाने दिया जा रहा था एसपी को बुलवा जाने की मांग की गई थी मौके में एसपी राकेश कुमार सिंह पहुंचे साथ में एफएसएल की टीम भी थी एसपी के निष्पक्ष जांच कराए जाने एवं तीन रातों से मेडिकल रीवा में कराए जाने आश्वासन के बाद लाश को निकालने दिया गया और रीवा भेजा गया इस घटना के बाद गांव में काफी माहौल खराब हो गया था काफी संख्या में लोग एकत्रित हो गए थे प्रथम सूचना पर एसडीओपी संतोष निगम मंगवा टीआई सुरेश कुमार शुक्ला सहित अन्य पुलिस अधिकारी पहुंचकर कर ताकि का शुरू कर दिया गया था.

Related Topics

Latest News