BHOPAL : पुलिस विभाग में फिर हुआ तबदला, 9 अधिकारी हुए इधर से उधर : आदेश जारी

वहीं शिवराम दंडोतिया को एडिशनल एसपी राजगढ़, विक्रम सिंह कुशवाह को एडिशनल एसपी सागर, नवल सिंह सिसोदिया को उप सेनानी, 9वीं वाहनी विसबल रीवा भेजा गया है।
बस संचालकों की पूरी हुई मांग, कल से पुरे प्रदेश में तेजी से दौड़ेंगी सभी बसें
इनके अलावा के एल बंजारे को सहायक पुलिस महानिरीक्षक, पुलिस मुख्यालय, भोपाल, सोनाली दुबे को एडिशनल एसपी महू, इंदौर और मुकेश वैश्य को एडिशनल एसपी शहडोल और गजेंद्र कंवर को एडिशनल एसपी जिला मंडला भेजा गया है। इनके अलावा क्ष्घ्च् अधिकारी एके पांडे का तबादला भी किया गया है, डीआईजी ग्वालियर से पुलिस मुख्यालय भोपाल भेजे गए हैं, गृह विभाग ने आदेश जारी कर दिया है।
Post a Comment