GOOD NEWS : सरकार के निर्देश बाद बस मालिकों के साढ़े 5 माह का रोड टैक्स हुआ माफ

 
GOOD NEWS : सरकार के निर्देश बाद बस मालिकों के साढ़े 5 माह का रोड टैक्स हुआ माफ

भोपाल: प्रदेश के बस मालिकों के लिए बुधवार के लिए खुशखबरी भरी खबर सामने आई है। खबर है आरटीओ पोर्टल में बस मालिकों का साढ़े पांच माह का रोड टैक्स माफ कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि सितंबर तक का टैक्स माफ किया गया है। बता दें बस मालिकों की मांग पर शिवराज सरकार ने सितंबर तक का रोड टैक्स माफ करने का ऐलान किया था, जिसके बाद ही संचालकों ने बसों का संचालन शुरू किया था।


गौरतलब है कि बस मालिकों की मांग पर शिवराज सरकार ने मुहर लगाते हुए साढ़े पांच माह का रोड टैक्स माफ करने का ऐलान किया था। उन्होंने बस ऑपरेटर्स को राहत देते हुए कहा था कि सितंबर 2020 के देय मासिक वाहनकर में 50 प्रतिशत की छूट और वाहनकर जमा करने की तिथि को 30 सितम्बर 2020 तक बढ़ाया गया है।

सीएम शिवराज सिंह ने यह भी कहा था कि बस ऑपरेटर्स और प्रदेश की जनता के हित में लिए गए इस फैसले से अब पूर्ण क्षमता के साथ बसें चालू हो जाएंगी। इससे जहां लोगों को यात्रा करने में आसानी होगी। वहीं यात्री बसों से जुड़े रोजगार भी शुरू हो सकेंगे।

Related Topics

Latest News