यात्रियों के लिए खुशखबरी : कल से शुरू होंगी रेवांचल एक्सप्रेस और जबलपुर- इंदौर : ये होगा रूट

 
यात्रियों के लिए खुशखबरी : कल से शुरू होंगी रेवांचल एक्सप्रेस और जबलपुर- इंदौर : ये होगा रूट

ऋतुराज द्विवेदी,रीवा। यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है। अब धीरे-धीरे रेलवे द्वारा ट्रेनों को शुरू करने का निर्णय लिया गया है। 5 सितंबर से 4 जोड़ी ट्रेनें चलाई जाने की अनुमति मिली है, जिससे लोग यात्रा कर सकेंगे। हालांकि इन ट्रेनों को रेल मंत्रालय द्वारा विशेष यात्री ट्रेनों का दर्जा दिया गया है जो राज्य के भीतर ही चलाई जाएंगी। इसको लेकर के रेलवे ने भी तैयारी शुरू कर दी है।


जानकारी के अनुसार ट्रेन क्रमांक 02185 ट्रेन कमांक 02186 हबीबगंज से रीवा यह विशेष ट्रेन 5 सितम्बर से शुरू हो जाएगी। ट्रेन क्रमांक 02185 हबीबगंज से रीवा (रेवांचल एक्सप्रेस) तक चलेगी। यह हबीबगंज से रात 10 बजे चलेगी और मुड़वारा स्टेशन पर सुबह 4 बजे पहुंचेगी और 4:25 में यहां से रीवा के लिए रवाना होगी। इसी प्रकार ट्रेन क्रमांक 02186 रीवा से हबीबगंज जोकि रीवा से रात में 12:05 पर रवाना होगी और मुरवारा रेलवे स्टेशन में रात 11:30 बजे पहुंचेगी और 11:50 में हबीबगंज के लिए रवाना होगी। इसी तरह एक और विशेष गाड़ी 24 कोच की चलाई जा रही है। ट्रेन क्रमांक 02282 एवं प्रमाण 02281 जबलपुर-इंदौर ट्रेन चलाई जा रही है। जानकारी के अनुसार 02282 जबलपुर से इंदौर जो कि जबलपुर से रात 11:50 में रवाना होगी और 02281 इंदौर से जबलपुर चलाई जा रही है। इसी प्रकार ट्रेन कमांक 02289 व 02290 रीवा से मदन महल तक ट्रेन चलाई जा रही है।

यात्रियों के लिए खुशखबरी : कल से शुरू होंगी रेवांचल एक्सप्रेस और जबलपुर- इंदौर : ये होगा रूट

जानकारी के अनुसार ट्रेन 17 कोच की रहेगी जो प्रतिदिन चलेगी। ट्रेन 02289 मदन महल से रीवा यह मदन महल से शाम को 4:45 में चलेगी और शाम 6:22 पर कटनी पहुंचेगी और 6:25 में रीवा के लिए रवाना होगी। ट्रेन क्रमांक 02290 रीवा से मदन महल से सुबह 6 बजे रवाना होगी और कटनी 8:20 में पहुंचेगी और 8:25 पर मदन महल के लिए रवाना होगी। ट्रेन क्रमांक 01651 मदन महल से सिंगरौली और 01652 ट्रेन चलाई जा रही है। यह भी 17 कोच की गाड़ी है। यह भी प्रतिदिन चलेगी।


01651 मदन महल से सिंगरौली शाम को 5:00 बजे 3:10 में मदन महल से शाम को 3.10 पर चलेगी और शाम को 4:40 में कटनी साउथ पहुंचेगी और 4:45 पर सिंगरौली के लिए रवाना होगी। इसी तरह ट्रेन क्रमांक 01652 सिंगरौली से मदन महल है जो सिंगरौली से सुबह 4:45 में रवाना होगी और कटनी साउथ स्टेशन पर सुबह 10 बजे पहुंचेगी और 10:05 पर मदन महल जबलपुर के लिए रवाना होगी।

यात्रियों के लिए खुशखबरी : कल से शुरू होंगी रेवांचल एक्सप्रेस और जबलपुर- इंदौर : ये होगा रूट


रेल यात्रियों को स्पेशल ट्रेनों के बाद चलाई जाने वालीं नियमित ट्रेनों के एसी कोच में भी बेडरोल नहीं मिलेंगे। यात्रियों को कंबल, तकिया, चादर आदि घर से लाना होगा या स्टेशनों पर खरीदना होंगे। उन्हें स्टेशनों पर डिस्पोजेबल कंबल, तकिया जैसा सामान भी मिल सकेगा।


कोरोना संक्रमण को देखते हुए रेलवे ने यह निर्णय लिया है। रेल मंत्रालय इस महीने के अंत में इसका नोटिफिकेशन जारी करने जा रहा है। रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि उच्च स्तर की मीटिंग में निर्णय हो चुका है, जिसकी घोषणा नियमित ट्रेनों के चलने से पहले कर दी जाएगी। रेल मंडल द्वारा भोपाल व हबीबगंज से चलने वालीं 5 ट्रेनों में 3500 बेडरोल सप्लाई किए जाते रहे हैं।


Related Topics

Latest News