PUBG का ऐसा चस्का की दिल्ली के इस लड़के ने दादा के पेंशन खाते से उड़ा दिए 2.34 लाख रुपए

 
PUBG का ऐसा चस्का की दिल्ली के इस लड़के ने दादा के पेंशन खाते से उड़ा दिए  2.34 लाख रुपए

भारत सरकार ने मोबाइल गेम पबजी पर रोक लगा दी है, लेकिन राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से आ रही खबर बता रही है कि इसकी लत बच्चों और किशोरों को किस हद तक प्रभावित कर रही है। यहां एक किशोर को घ्छएक्र का ऐसा चस्का लगा कि उसने दादा के पेंशन खाते से 2.34 लाख रुपए खर्च कर दिए। अचानक रुपए गायब होने पर बुजुर्ग ने अगस्त में तिमारपुर थाने में शिकायत दर्ज करा दी। पुलिस ने जब जांच की तो पता चला कि यह रकम शिकायतकर्ता के पौत्र ने घ्छएक्र खेलने में खर्च कर दी है। पुलिस के मुताबिक नेहरू विहार निवासी 65 वर्षीय नंद किशोर सिंह बीएसएनएल से कुछ साल पहले सेवानिवृत्त हुए थे। अगस्त में अचानक उनके पेंशन खाते से रुपए ट्रांसफर होने का मैसेज आना शुरू हुआ। इस पर उन्होंने पुलिस को शिकायत दी।


पुलिस ने जांच की तो पता चला कि बुजुर्ग के खाते से 2 लाख 34 हजार रुपए ऑनलाइन निकाले गए हैं। इन रुपयों का इस्तेमाल घ्छएक्र खेलने में किया गया। इसके बाद पुलिस ने आईपी एड्रेस से मोबाइल नंबर का पता किया तो वह नंद किशोर के 15 वर्षीय पौत्र का निकला, जो 10वीं का छात्र है। पूछताछ में किशोर ने बताया कि स्कूल के दोस्तों के माध्यम से वह घ्छएक्र खेलने लगा था। पहले कुछ दिन फ्री खेला फिर पैसा बर्बाद करने लगा। गेम में कपड़े और हथियार खरीदने के लिए वह दादा के खाते से पैसे निकालने लगा।


Related Topics

Latest News