MP : CM शिवराज, सिलावट और सिंधिया के खिलाफ FIR की उठी मांग

 
MP : CM शिवराज, सिलावट और सिंधिया के खिलाफ FIR की उठी मांग

इंदौर. ग्वालियर हाईकोर्ट द्वारा केन्द्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ सहित अन्य लोगों पर कोरोना गाइड लाइन के उल्लंघन का केस दर्ज करने के आदेश के बाद अब सीएम शिवराज सिंह चौहान पर भी एफआइआर दर्ज कराने की मांग उठी है।


इंदौर से लगी सांवेर विधानसभा सीट पर 26 सितंबर को 2600 करोड़ रुपए के विकास कार्यों के भूमिपूजन कार्यक्रम में 10 हजार से अधिक लोगों की भीड़ जुटाने और कोविड-19 गाइड लाइन का उल्लंघन करने के मामले में चुनाव आयोग को शिकायती पत्र भेजा गया है। लॉ स्टूडेंट जयेश गुरनानी ने शिकायत में यह मद्दा उठाया है कि उक्त आयोजन में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया और सांवेर के उम्मीदवार तुलसी सिलावट, सहित कई बड़े नेता मंच पर मौजूद थे, इसलिए इन सभी के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराई जानी चाहिए।


उपचुनाव में कोरोना गाइडलाइन
बता दें कि कोरोना काल में प्रदेश में पहली बार चुनाव हो रहे हैं। ऐसे में चुनाव आयोग ने कोरोना काल के दौरान जनसभाओं को लेकर गाइडलाइन जारी की। चुनाव आयोग के अनुसार, चुनावी सभा में 100 से ज्यादा लोग शामिल नहीं हो सकते हैं।


हमारी लेटेस्ट खबरों से अपडेट्स रहने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी जुड़ें:

FacebookInstagramGoogle News ,Twitter

मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और देश-दुनिया की सभी खबरों के साथ जुड़े हमसे  

Related Topics

Latest News