MP : इंदौर के ईशान को मिली ऑल इंडिया CLAT में 19वी रैंक

 
MP : इंदौर के ईशान को मिली ऑल इंडिया CLAT में 19वी रैंक

इंदौर। देश के विधि विश्वविद्यालय और अन्य विधि कॉलेजों में दाखिले के लिए होने वाली संयुक्त विधि प्रवेश परीक्षा (क्लैट) का परिणाम सोमवार शाम को जारी हुआ। अब तक मिली जानकारी के अनुसार शहर के ईशान ठाकुर को ऑल इंडिया 19वी रैंक प्राप्त हुई है।

चूहों ने नहीं कुतरा शव, अस्पताल वालों ने निकाली आंख और किडनी

ईशान सेंट अर्नाल्ड स्कूल के विद्यार्थी है। वही ऑल इंडिया रैंक 152 पर डेली कॉलेज के कुश बचावत रहे है। 28 सितंबर को शहर से करीब 1100 विद्यार्थी ने परीक्षा दी थी।

इंदौर से जल्द शुरू हो सकती हैं अवंतिका, मालवा, पुणे और कामाख्या EXPRESS 

परीक्षा में 150 अंक के प्रश्न पूछे गए थे इसमें से ईशान को 100.25 अंक प्राप्त हुए। 2019 में शहर की संदली पवार ने ऑल इंडिया रैंक 38 हासिल की थी।

MPEB EXAMS 2020 : 22 हज़ार से अधिक पदों पर इस दिन होने जा रही भर्ती : ये होगी अंतिम तारीख़

एक्सपर्ट आशीष नायक का कहना है कि कोरोना महामारी के कारण विद्यार्थियों को तैयारी में परेशानी आई। हालांकि परीक्षा आगे बढ़ने से विद्यार्थियों को तैयारी के लिए काफी समय मिला और पिछले साल के मुकाबले रैंक में बढ़ोतरी हुई है।


हमारी लेटेस्ट खबरों से अपडेट्स रहने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी जुड़ें:

FacebookInstagramGoogle News ,Twitter

Related Topics

Latest News