CRIME : रिटायर्ड फौजी के बेटे का दिन दहाड़े अपहरण, 23 मिनट धमकाते 50 लाख फिरौती की डिमांड

 
CRIME : रिटायर्ड फौजी के बेटे का दिन दहाड़े अपहरण, 23 मिनट धमकाते 50 लाख फिरौती की डिमांड

मुरैना जिले के पोरसा में अनिरुद्ध का पुरा में रहने वाले रिटायर्ड फौजी शिवराज माहौर के इकलौते बेटे नागेंद्र(22) का बुधवार को अपहरण हो गया। नागेंद्र बुधवार को दोपहर 2.30 बजे घर से बाइक लेकर नागाजी जिम के लिए निकला था। बाइक एक खेत में खड़ी मिली।

इंदौर में कोरोना बेकाबू , फिर मिले 495 नये मरीज , 6 मौत : आंकड़ा पहुँचा 24970 : 19825 हुए ठीक

गुरुवार तड़के 4.39 बजे अपहरणकर्ता ने युवक के मोबाइल से ही शिवराज को कॉल कर 23 मिनट बात की और फिरौती के रूप में 50 लाख रुपए की रकम मांगी। पोरसा पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ फिरौती के लिए अपहरण करने का मुकदमा दर्ज किया है। नागेंद्र लॉकडाउन से पहले ग्वालियर में निमार्ण कोचिंग में पीएससी की तैयारी कर रहा था।

2 अक्टूबर से पटरी पर दौड़ेगी इंदौर इंटरसिटी : 11 से ये ट्रेनों भी लौटेंगी पटरी पर

पिता ने कहा-फिरौती मांगने वालों ने 23 मिनट की बात में कई बार धमकाया

गुरुवार तड़के 4.39 बजे नागेन्द्र के मोबाइल 7241111642 से कॉल आया। फोन पर बेटे के बजाए अपहरणकर्ता धमकी देते हुए बोला- ज्यादा होशियार बनने की कोशिश मत करना, तुम्हारा लड़का बंदूक की नली के नीचे है...50 लाख रुपए का इंतजाम कर लो। रिपोर्ट की तो टुकड़े-टुकड़े कर देंगे। -जैसा कि अपह्रत नागेंद्र के पिता शिवराज ने भास्कर को बताया

Related Topics

Latest News