REWA : त्योहारों के बाद जिले में बेकाबू हुआ कोरोना, फिर मिले 37 नए मरीज : संक्रमितों की संख्या पहुँची 3022

 

REWA : त्योहारों के बाद जिले में बेकाबू हुआ कोरोना, फिर मिले 37 नए मरीज : संक्रमितों की संख्या पहुँची  3022

रीवा। त्योहारों के बाद अब जिले में रोके नहीं रुक रहा कोरोना का संक्रमण, बेबस नजर आ रहा प्रशासन  जिले में लगातार बढ़ रहा है कोरोना का ग्राफ पिछले 3 दिनों में भारी मात्रा में कोरोना संक्रमित मिले हैं। 

ये है आकड़ो का अपडेट 

18 दिसंबर-45 मरीज

19 दिसंबर-46 मरीज

20 दिसंबर-37 मरीज

इसका सीधा सा मतलब है कोरोना वायरस ने जिले में 3000 का आंकड़ा पार कर लिया इस समय जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 3022 है जबकि इनमें से एक्टिव केसों की संख्या 256 पर पहुंच गई है, वहीं मृतकों का आंकड़ा भी 31 पर है।

नहीं थम रहा रीवा में कोरोना का प्रकोप, चार दिनों में मिले 154 मरीज : पॉजिटिव आकड़ा हुआ 2985 

20 नवंबर को वीआरडीएल कि 421 जांच में 24 ए एन टी आई जी ई एन 445 जांच में 13 मरीज पाए गए पिछले 5 दिनों की बात की जाए तो जिले में 191 मरीज मिले हैं .

REWA : त्योहारों के बाद जिले में बेकाबू हुआ कोरोना, फिर मिले 37 नए मरीज : संक्रमितों की संख्या पहुँची  3022


Related Topics

Latest News