गुर्जर समाज आंदोलन : दिल्ली मुंबई रेल मार्ग बाधित, सात ट्रेनों का मार्ग हुआ डायवर्ट

 

गुर्जर समाज आंदोलन : दिल्ली मुंबई रेल मार्ग बाधित, सात ट्रेनों का मार्ग हुआ डायवर्ट

राजस्थान में गुर्जर आंदोलन एक बार फिर भड़क गया है। अपनी मांगों को लेकर गुर्जर समाज के लोगों ने रविवार को दिल्ली मुंबई रेल मार्ग बाधित कर दिया। इसका सीधा असर रेल सेवाओं पर पड़ेगा। रेलवे ने तत्काल प्रभाव से सात ट्रेनों को डायवर्ट किया है। इन्हें अब हिंडौन सिटी बयाना रेल मार्ग से भेजा गया है। प्रदर्शनकारियों ने राजस्थान के भरतपुर में रेल पटरियों पर कब्जा कर लिया। राजस्थान में नगर निगम चुनाव के बीच भड़के गुर्जर आंदोलन ने अशोक गहलोत सरकार की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। वहीं कोरोना महामारी से तो पूरा प्रदेश जूझ ही रहा है। इससे पहले खबर आई थी कि 14 सूत्रीय मांगों को लेकर गुर्जर समाज में दो फाड़ हो गई है। एक वर्ग सरकार की बात मानने को राजी हो गया था, लेकिन दूसरे ने पीलूपुरा में विरोध शुरू कर दिया। कहा जा रहा है कि आंदोलन के अगुवा किरोड़ी बैंसला के निर्देश पर आंदोलन हो रहा है। हालांकि बैंसला के हवाले से कहा जा रहा है कि उन्होंने आंदोलन शुरू करने की अनुमति नहीं दी है।

रोड शो, शिवराज बोले- दीपक जलाकर आरती उतारी है, आपकी जिंदगी में अंधेरा नहीं रहने दूंगा 

इससे पहले रविवार को दिन में गुर्जर नेताओं ने एक बार फिर किरोड़ी बैंसला के नेतृत्व में मंत्री अशोक चांदना को पीलूपुरा गांव बुलाया है। गहलोत सरकार के मंत्री चांदना को 3 घंटे का अल्टीमेटम भी दिया गया है। इधर पटरियों पर गए युवकों को वापस बुलाया जा रहा है।

Related Topics

Latest News