MP : नहीं लागू होगा LOCKDOWN , अभी नहीं खुलेंगे स्कूल कॉलेज, विवाह में सीमित संख्या में शामिल होंगे लोग

 

MP : नहीं लागू होगा LOCKDOWN , अभी नहीं खुलेंगे स्कूल कॉलेज, विवाह में सीमित संख्या में शामिल होंगे लोग

भोपाल,रुपेश बघेल।मध्यप्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर सीएम शिवराज सिंह की अगुवाई में बैठक जारी है। ले​किन ताजा समाचार मिलने तक बैठक में सीएम शिवराज ने इस बात के निर्देश दिए हैं कि फिलहाल प्रदेश में लॉकडाउन नहीं लगाया जायेगा। वहीं सरकार कुछ पाबंदियां जरूर लगाने जा रही है।

बड़ा फैसला : जहां ज्यादा मरीज वहां लगेगा कर्फ्यू , गाइडलाइन का कड़ाई से होगा पालन

सरकार के निर्देश के अनुसार कुछ पाबंदियां लागू की जा रही हैं, जिसके अनुसार विवाह में सीमित संख्या में ही लोग शामिल हो सकेंगे। वहीं स्कूल, कॉलेज अभी नहीं खुलेंगे, सिनेमा हाल 50 प्रतिशत संख्या के साथ खोले जाएंगे। इनके अलावा मास्क नहीं पहनने पर सख्ती से जुर्माना वसूल किया जाएगा।

ज्योतिरादित्य सिंधिया को मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी, जल्द हो सकता है कैबिनेट विस्तार

बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज ने निर्देश दिए हैं कि सभी जिलों में क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक बुलाकर विचार किए जाएं। बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार ट्रांसपोर्ट नहीं रुकेगा, आवश्यक वस्तुओं की आवा-जाही यथावत रहेगी। कोरोना न फैले इसे लेकर जागरूकता के प्रयास होते रहें। औद्योगिक संगठनों पर भी कोई बंदिश नहीं होगी। श्रमिकों के आने जाने पर कोई रोक नहीं है।


हमारी लेटेस्ट खबरों से अपडेट्स रहने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी जुड़ें:

FACEBOOK PAGE INSTAGRAMGOOGLE NEWS ,TWITTER

मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और देश-दुनिया की सभी खबरों के साथ जुड़े हमसे

Related Topics

Latest News