REWA : कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी की इस बड़ी कार्यवाही से अधिकारियों में मच गया हड़कंप : तीन दिन में मांगा जवाब

 

REWA : कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी की इस बड़ी कार्यवाही से अधिकारियों में मच गया हड़कंप : तीन दिन में मांगा जवाब

रीवा. कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने 16 राजस्व अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। ऐसा लोकसेवा गारंटी अधिनियम के तहत दर्ज राजस्व विभाग के प्रकरणों का समय सीमा में निराकरण न करने पर किा गया है। सभी अधिकारियों को तीन दिन में जवाब देना है। माकूल जवाब न देने की सूरत में मध्यप्रदेश लोक सेवा गारंटी अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी।

इन्हें जारी हुआ है नोटिस

कलेक्टर ने लोकसेवा गारंटी अधिनियम का पालन न करने तथा समय सीमा में आवेदन पत्रों का निराकरण न करने पर एसडीएम गुढ़ राहुल नायक, एसडीएम त्योंथर संजीव पांडेय, एसडीएम मऊगंज माला त्रिपाठी तथा एसडीएम हुजूर फरहीन खान को कारण बताओ नोटिस दिया है। बताया जा रहा है कि इनसे जुड़े क्षेत्रों में से गुढ़ में 90, त्योंथर में 4, मऊगंज में 43 तथा हुजूर में 40 से अधिक के आवेदन पत्र लंबित हैं।


कलेक्टर ने तहसीलदार हुजूर आरपी त्रिपाठी, तहसीलदार जवा बीएस मरावी, प्रभारी तहसीलदार मनगवां दीपिका कुमारी, प्रभारी तहसीलदार सेमरिया प्रवीण त्रिपाठी तथा प्रभारी तहसीलदार हनुमना अजय मिश्रा,नायब तहसीलदार रत्नराशि पांडेय बनकुइयां, सौरभ द्विवेदी दुआरी, पारसनाथ मिश्रा गढ़, अंकित मौर्य रायपुर सोनौरी, एमएस आर्मो देवतालाब, सुनीलदत्त मिश्रा सीतापुर तथा दिलीप सोनी डेल्ही को भी कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

Related Topics

Latest News