MP : रीवा कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी की बड़ी कार्यवाही : चार SDM सहित 16 राजस्व अधिकारियों को थमाया नोटिस

 

MP : रीवा कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी की बड़ी कार्यवाही : चार SDM सहित 16 राजस्व अधिकारियों को थमाया नोटिस

ऋतुराज द्विवेदी, रीवा  शासन द्वारा आम जनता को तय समय सीमा में वांछित सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए लोकसेवा गारंटी अधिनियम 2010 को लागू किया गया है। इसमें विभिन्न विभागों की 323 सेवाएं आम जनता को समय सीमा में उपलब्ध कराई जा रही हैं। कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने लोकसेवा गारंटी अधिनियम के तहत दर्ज राजस्व विभाग के प्रकरणों का समय सीमा में निराकरण न करने पर 16 राजस्व अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस दिया है। इन्हें लंबित आवेदन पत्रों का निराकरण करके तीन दिवस में संतोषजनक उत्तर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं। प्रकरणों के समय सीमा में निराकरण न होने तथा उत्तर संतोषजनक न होने पर मध्यप्रदेश लोक सेवा गारंटी अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी।

महिला सब इंस्पेक्टर को पति ने बाल पकड़कर घसीटा, और कर दी सरेराह पिटाई

इनको दिया नोटिस

कलेक्टर ने लोकसेवा गारंटी अधिनियम का पालन न करने तथा समय सीमा में आवेदन पत्रों का निराकरण न करने पर एसडीएम गुढ़ राहुल नायक, एसडीएम त्योंथर संजीव पाण्डेय, एसडीएम मऊगंज माला त्रिपाठी तथा एसडीएम हुजूर फरहीन खान को कारण बताओ नोटिस दिया है। 

निगम आयुक्त ने अधिकारियों को दिए निर्देश, बारातघरों की जांच कर उल्लंघन करने वालों पर करें सख्त कार्यवाही : संचालकों में हड़कंप

गुढ़ में 90, त्योंथर में 4, मऊगंज में 43 तथा हुजूर में 40 समय सीमा से अधिक के आवेदन पत्र लंबित हैं। कलेक्टर ने तहसीलदार हुजूर आरपी त्रिपाठी, तहसीलदार जवा बीएस मरावी, प्रभारी तहसीलदार मनगवां दीपिका कुमारी, प्रभारी तहसीलदार सेमरिया प्रवीण त्रिपाठी तथा प्रभारी तहसीलदार हनुमना अजय मिश्रा को भी नोटिस दिया है। 

रमागोविंद पैलेस और जॉन टॉवर के संचालकों को नोटिस जारी, होने जा रही है बड़ी कार्यवाही : जानिए क्या है मामला 

कलेक्टर ने नायब तहसीलदार रत्नराशि पाण्डेय बनकुइयां, सौरभ द्विवेदी दुआरी, पारसनाथ मिश्रा गढ़, अंकित मौर्य रायपुर सोनौरी, एमएस आर्मो देवतालाब, सुनीलदत्त मिश्रा सीतापुर तथा दिलीप सोनी डेल्ही को भी कारण बताओ नोटिस जारी किया है।


हमारी लेटेस्ट खबरों से अपडेट्स रहने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी जुड़ें:

FACEBOOK PAGE INSTAGRAMGOOGLE NEWS ,TWITTER

मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और देश-दुनिया की सभी खबरों के साथ जुड़े हमसे

Related Topics

Latest News