MP : नगरीय निकाय के लिए आरक्षित सीटों का ऐलान, देखें हर वर्ग के लिए निर्धारित सीटों की संख्या

 

MP : नगरीय निकाय के लिए आरक्षित सीटों का ऐलान, देखें हर वर्ग के लिए निर्धारित सीटों की संख्या

भोपाल। मध्यप्रदेश में नगरीय निकाय के लिए  सीटों के आरक्षण का ऐलान कर दिया गया है। 46 नगर परिषद अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित की गई हैं। 27 नगर परिषद च्च्र् वर्ग के लिए आरक्षित होंगी। ओबीसी वर्ग के लिए 73 नगर परिषद आरक्षित की गई हैं।

 शिवराज ने कांग्रेस पर कसा तंज बोले- कृषि कानूनों पर गुमराह कर रही है कांग्रेस

वहीं 53 नगर पालिका सामान्य वर्ग के लिए आरक्षित घोषित की गईं हैं।

सामान्य वर्ग के लिए आरक्षित सीट-

किसान आंदोलन का असर : भोपाल से होकर जाने वाली ये चार ट्रेन आज से निरस्त

सारंगपुर, सिवनी-मालवा, बेगमगंज, टीकमगढ़, नौगांव, पोरसा, अशोकनगर, डोंगर-परासिया, सीहोरा, कोतमा, पसान, सीधी, बड़नगर, गंजबासौदा, नरसिंहगढ़, सिहोर, पीथमपुर, बड़वाह, नरसिंहपुर, सेंधवा, गाडरवारा, अनूपपुर, आगर, शाजापुर, उमरिया, दमोह और खाचरोद।

Related Topics

Latest News