MP : किसान आंदोलन का असर : भोपाल से होकर जाने वाली ये चार ट्रेन आज से निरस्त

 

MP :  किसान आंदोलन का असर : भोपाल से होकर जाने वाली ये चार ट्रेन आज से निरस्त

भोपाल। दिल्ली की सीमाओं पर हो रहे किसान आंदोलन का असर अब ट्रेनों पर भी पड़ने लगा है। आंदोलन के चलत भोपाल से होकर जाने वाली 4 ट्रेन आज से निरस्त कर दी गई हैं। भोपाल मंडल से मिली जानकारी के अनुसार ये ट्रेन आंशिक रद्द की गई हैं।

अगले आदेश तक इन शहरों में जारी रहेगा नाइट कर्फ्यू, प्रशासन ने जारी किया निर्देश

इसमें नांदेड़-अमृतसर एक्सप्रेस स्पेशल समेत अन्य गाड़ियां प्रभावित हुई हैं। किसान आंदोलन के चलते सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए रेल प्रशासन ने ये निर्णय लिया है। यात्रियों की इसकी सूचना एसएमएस से दी जाएगी।

तमंचे के बल पर युवको ने डांसरों से करवाया डांस, उसके बाद किया रेप का प्रयास, पुलिस ने खदेड़कर 5 को किया गिरफ्तार

नांदेड़-अमृतसर एक्सप्रेस स्पेशल नांदेड़ स्टेशन से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 02715 नांदेड़-अमृतसर एक्सप्रेस स्पेशल नई दिल्ली स्टेशन पर समाप्त होगी। 9 दिसंबर को गाड़ी संख्या 02716 अमृतसर-नांदेड़ एक्सप्रेस स्पेशल नई दिल्ली स्टेशन से प्रारंभ होगी। यह गाड़ी नई दिल्ली-अमृतसर-नई दिल्ली के मध्य आंशिक निरस्त रहेगी।

LOCKDOWN:  क्या फिर लगेगा 15 दिन का लॉकडाउन, सरकार ने खुद बताई सच्चाई

हजरत निजामुद्दीन-सिकंदराबाद राजधानी सुपरफास्ट गाड़ी संख्या- 02438/02437 हजरत निजामुद्दीन-सिकंदराबाद राजधानी सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन को अगली सूचना तक निरस्त करने का निर्णय किया गया है।

Related Topics

Latest News