MP : यात्रियों को बड़ी राहत : अब 26 दिसंबर से फिर होगी शुरू इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस

 

MP : यात्रियों को बड़ी राहत : अब 26 दिसंबर से फिर होगी शुरू इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस

इंदौर । रेलवे द्वारा 26 दिसबंर से बिलासपुर और इंदौर के बीच चलने वाली नमर्दा एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन की शुरुआत की जाएगी। काफी दिनों से यात्रियों द्वारा इसकी मांग की जा रही थी। रेलवे अधिकारियो के अनुसार कोरोना काल में बंद हुआ ट्रेनों का संचालन अब धीरे-धीरे शुरू हो रहा है। यात्रियों की परेशानी को देखते हर रूट को कवर करने का प्रयास किया जा रहा है। इसी क्रम में अब इंदौर से बिलासपुर ट्रेन शुरू किया जा रहा है। ट्रेन संख्या 08234 बिलासपुर-इंदौर स्पेशल बिलासपुर से सुबह 11 बजकर 45 मिनट पर निकल कर उसलापुर, शहडोल, उमरिया, जबलपुर, नरसिंहपुर, पिपरिया, होशंगाबाद, भोपाल, मक्सी, उज्जैन, देवास होकर अगले दिन 10.55 बजे इंदौर आएगी।

REWA से BHOPAL आ रही चौहान ट्रैवल्स की बस का एक्सीडेंट, 40 से ज्यादा यात्री घायल : 3 यात्रियों की मौत

जबकि ट्रेन संख्या 08233 इंदौर से शाम 4 बजे रवाना होगी और इन्ही स्टेशन पर रूकते हुए अगले दिन दोपहर डेढ़ बजे बिलासपुर पहुंच जाएगी। अधिकारियों के अनुसार बिलासपुर से इस ट्रेन का संचालन 26 दिसंबर से शुरू होगा। जबकि इंदौर से इसका संचालन 27 दिसंबर से शुरू होगा। इस ट्रेन का संचालन प्रतिदिन होगा।

 दसवीं व बारहवीं के छात्र अब 31 दिसंबर तक भर सकते हैं 100 रुपये लेट फीस के साथ बोर्ड परीक्षा के फार्म

गौरतलब है कि रेलवे द्वारा लगातार ट्रेन का संचालन शुरू किया जा रहा है। वही आइआरसीटीसी द्वारा भी अपनी रामायण यात्रा ट्रेन का संचालन किया जाएगा। रामायण यात्रा ट्रेन 26 फरवरी से 3 मार्च तक चलेगी। ट्रेन इन्दौर, देवास, उज्जैन, शुजालपुर, सीहोर, संत श्रीहिरदारामनगर (बैरागढ़), विदिशा, गंजबासोदा, बीना एवं झांसी स्टेशनों से होते हुए अयोध्या, नंदीग्राम, प्रयाग, श्रृंगवेरपुर एवं चित्रकूट का भ्रमण कराने हेतु रवाना होगी एवं जिसका यात्रा खर्च 5,670 रुपये स्लीपर श्रेणी एवं 6,930 रुपये 3 एसी के लिए प्रति व्यक्ति किराया है। यात्रा अवधि 5 रातें 6 दिन रहेगी। इस रामायण यात्रा में यात्रियों को दर्शनीय व पर्यटन स्थलों का भ्रमण कराया जाएगा। इसके अलावा इस टूर में यात्रियों को धर्मशाला या डोरमेट्री मे ठहराने की व्यवस्था, नाश्ता, दोपहर व रात्रि भोजन, नॉन एसी बसों द्वारा भ्रमण आदि सुविधाएं भी प्राप्त होगी।


हमारी लेटेस्ट खबरों से अपडेट्स रहने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी जुड़ें:

FACEBOOK PAGE INSTAGRAMGOOGLE NEWS ,TWITTER

मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और देश-दुनिया की सभी खबरों के साथ जुड़े हमसे  

Related Topics

Latest News