MP : तीन जनवरी को होगा मंत्रिमंडल का विस्तार, गोविंद सिंह राजपूत और तुलसी सिलावट लेंगे शपथ

 

            MP : तीन जनवरी को होगा मंत्रिमंडल का विस्तार, गोविंद सिंह राजपूत और तुलसी सिलावट लेंगे शपथ

भोपाल। आगमी 3 जनवरी को मध्यप्रदेश मंत्रिमंडल का विस्तार होगा। ज्योतिरादित्य समर्थक गोविंद सिंह राजपूत और तुलसी सिलावट मंत्री पद की शपथ लेंगे। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल दोपहर 12 बजे शपथ दिलाएंगे। उपचुनाव के बाद से ही शिवराज सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं। इसे लेकर सीएम शिवराज सिंह चौहान दिल्ली का भी दौरा कर चुके हैं। साथ ही सीएम शिवराज और ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीच भी मुलाकात हो चुकी है।

जस्टिस मोहम्मद रफीक होंगे मध्यप्रदेश हाईकोर्ट के नए सीजे, विधि व न्याय मंत्रालय ने जारी की अधिसूचना

उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश में 28 विधानसभा सीटों में हुए उपचुनाव में बीजेपी ने 19 सीटों पर जीत दर्ज की है। इस जीत के साथ बीजेपी ने बहुमत के आंकड़े को भी पार किया है। हालांकि इस चुनाव में शिवराज कैबिनेट के तीन मंत्रियों को हार का सामना करना पड़ा। जिसके बाद कैबिनेट के 6 पद खाली हो गए थे। इन पदों पर नए चेहरों को लेकर लंबी चर्चा चली।

प्रदेश में शीत लहर का बढ़ रहा प्रकोप, कड़ाके की ठंड से ठिठुरा शहर, 5.9 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान हुआ दर्ज

मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज और ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीच लगातार बैठकें भी हुई। जिसके बाद सिंधिया समर्थक गोविंद सिंह राजपूत और तुलसी सिलावट के नाम पर मुहर लगी।

Related Topics

Latest News