REWA : रीवा संभाग में अब तक 4675 को लगे कोरोना टीके

 

REWA : रीवा संभाग में अब तक 4675 को लगे कोरोना टीके

रीवा संभाग में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिये शासन के निर्देशों के अनुसार 16 जनवरी से कोरोना टीकाकरण अभियान शुरू किया गया है। संभाग के सभी जिलों में निर्धारित टीकाकरण केन्द्रों में सबसे पहले चिकित्सा कर्मियों, डॉक्टरों तथा सफाई कर्मियों को कोरोना के टीके लगाये जा रहे हैं। संभाग में 28 जनवरी तक 4 हजार 675 व्यक्तियों को कोरोना सुरक्षा चक्र दिया जा चुका है। निर्धारित लक्ष्य के अनुसार सर्वाधिक 72 प्रतिशत टीकाकरण सीधी जिले में हुआ है।

प्रेमी के साथ घर बसाने के लिए उम्र में 18 साल बड़े पति की हत्या करवा दी, उम्मीद थी कि नगरनिगम में अनुकंपा नौकरी मिल जाएगी

इस संबंध में उप संचालक संभागीय स्वास्थ्य सेवायें डॉ. एनपी पाठक ने बताया कि निर्धारित लक्ष्य के अनुसार पंजीकृत व्यक्तियों को टीकाकरण के लिये मैसेज भेजे जा रहे हैं। अब तक संभाग के रीवा जिले में 1121, सतना में 1617, सीधी में 1152 तथा सिंगरौली जिले में 785 व्यक्तियों को कोरोना के टीके लगाये जा चुके हैं। रीवा संभाग में 28 जनवरी तक 8390 व्यक्तियों को कोरोना टीकाकरण के मैसेज भेजे गये हैं। इनके टीकाकरण का प्रतिशत 55.72 है। सतना जिले में निर्धारित लक्ष्य का 62.43 प्रतिशत, रीवा में 46.71 प्रतिशत तथा सिंगरौली जिले में लक्ष्य का 43.6 प्रतिशत टीकाकरण किया गया है।

Related Topics

Latest News