MP : एक फरवरी से शुरू होंगी 9वीं से 12वीं तक की अर्द्धवार्षिक परीक्षाएं

 

              MP : एक फरवरी से शुरू होंगी 9वीं से 12वीं तक की अर्द्धवार्षिक परीक्षाएं

इंदौर। स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा सरकारी हाई स्कूल व हायर सेकेंडरी स्कूलों में अर्द्धवार्षिक परीक्षाओं का कार्यक्रम शुरू कर दिया गया है। कक्षा 9 वीं से 12 वीं तक के छात्रों की अर्द्धवार्षिक परीक्षाएं 1 से 9 फरवरी तक होंगी। इस परीक्षा में इंदौर जिले के लगभग 43500 छात्र शामिल होंगे। इस परीक्षा में शामिल होने के लिए छात्रों को स्कूल आना पड़ेगा। गौरतलब है कि इस सत्र में अब भी कई छात्र ऑनलाइन पढ़ रहें हैं, तो लगभग 50 फीसदी छात्र स्कूल आ रहे हैं। अर्द्धवार्षिक परीक्षा दो शिफ्ट में होगी। सुबह 9 से 12 बजे तक कक्षा 9 वीं और 11 वीं कक्षा के छात्र परीक्षा में शामिल होंगे। वहीं सुबह 12.30 से 3.30 बजे की शिफ्ट में कक्षा 10 वीं व 12 वीं के छात्र परीक्षा देंगे।

रुक जाना नहीं योजना से 12 हजार से ज्यादा विद्यार्थी 10वीं में हुए पास

परीक्षा के साथ छात्रों के मूल्यांकन कार्य भी किया जाएगा। इस बार स्कूल शिक्षा विभाग ने तैयारी इस तरह की है कि छात्र जिस दिन परीक्षा देंगे उसी दिन उनकी कॉपियों की जांच शुरू हो जाएगी। गौरतलब है कि अभी तक इस सत्र छात्रों का नवंबर माह में रिवीजन टेस्ट हुआ था। इस टेस्ट में किताबें खोलकर छात्रों को प्रश्नों का जवाब लिखने की सुविधा दी गई थी। इसके साथ ही कोविड संक्रमण के कारण छात्रों को घर से उत्तर पुस्तिका लिखकर स्कूल में जमा करने की सुविधा दी गई है। रिविजन टेस्ट के परीक्षा परिणाम में इंदौर जिला पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान पर आया था। गौरतलब इस वर्ष कक्षा 10 वीं व 12 वीं की बोर्ड परीक्षाएं 30 अप्रैल से शुरू होगी। वहीं कक्षा 9 वीं व 11 वीं की वार्षिक परीक्षाएं अप्रैल माह में होगी।

Related Topics

Latest News