MP : अब जरूरतमंदों को दस रुपये में मिलेगा भरपेट भोजन

 

MP : अब जरूरतमंदों को दस रुपये में मिलेगा भरपेट भोजन

खंडवा। अंत्योदय का भाव लेकर हमारी सरकार कार्य कर रही है। अंतिम छोर के व्यक्ति की चिंता करते हुए योजनाएं बनाई जा रही हैं। इसका लाभ प्रत्येक गरीब को प्राप्त हो रहा है। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा गरीबों के लिए कई जनकल्याणकारी योजनाएं शुरू की गईं हैं। इन्हीं में से पं. दीनदयाल अंत्योदय रसोई योजना भी है। इस योजना के तहत अब गरीबों को दस रुपये में भरपेट भोजन मिलेगा।

टीआई सहित 7 पुलिसकर्मियों पर बड़ी कार्रवाई, अवैध शराब मामले में गलत आरोपी बनाए जाने पर SP ने की कार्रवाई

यह बात शुक्रवार को बस स्टैंड के पास अन्नपूर्णा भोजनालय में दीनदयाल रसोई योजना का शुभारंभ करते हुए विधायक देवेंद्र वर्मा ने कही। उन्होंने यहां फीता काटकर भोजनालय का शुभारंभ किया। इस अवसर पर विधायक वर्मा ने 10 रुपये जमा करके यहां भोजन भी किया। इस मौके पर विधायक ने कहा कि कांग्रेस कार्यकाल में यह योजना बंद कर दी गई थी। भाजपा की सरकार आते ही मुख्यमंत्री ने सभी जिला मुख्यालय पर रसोई योजना शुरू करने के निर्देश दिए। विदित हो कि निगमायुक्त हिमांशु भट्ट ने संबंधित अधिकारियों से दीनदयाल रसोई को शीघ्र शुरू करने के निर्देश दिए थे। शुभारंभ अवसर पर सांसद नंदकुमार सिंह चौहान की ओर से 31 हजार रुपये की राशि सांसद प्रतिनिधि गणेश गुरबानी द्वारा भोजनालय को दी गई।

रिश्ते हुए तार-तार : 11 साल की बच्ची के साथ गैंगरेप और हत्या के मामले में सगे भाई और चाचा निकले आरोपी : भाई व चाचा को फांसी

उपायुक्त दिनेश मिश्रा ने कहा कि शासन के आदेशानुसार एवं प्रशासक व कलेक्टर के निर्देश पर अन्नाूपर्णा भोजनालय शुरू किया गया है। जहां 10 रुपये में आने वाले गरीब को भरपेट भोजन मिलेगा जिसका समय सुबह 11 से दोपहर 3 बजे तक रहेगा। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष सेवादास पटेल, राजेश डोंगरे, हरीश कोटवाले, परमजीत सिंह नारंग, रामगोपाल शर्मा, प्रवक्ता सुनील जैन, रितेश गोयल, दिनेश पालीवाल, जीवन डिंडोरे, भरत पटेल, दीना पंवार, संदेश गुप्ता, अंकित यादव, धनवीर राजपाल, प्रवीण पांडे, कुंदन यादव, उमेश मिश्रा, उपायुक्त दिनेश मिश्रा, अशोक तारे, नवनीत शुक्ला उपस्थित रहे।

Related Topics

Latest News