MP : पुलिस भर्ती के ऑनलाइन आवेदन शुरू, 30 जनवरी तक कर सकते है APPLY : पढ़िए पूरी जानकारी

 

MP : पुलिस भर्ती के ऑनलाइन आवेदन शुरू, 30 जनवरी तक कर सकते है APPLY : पढ़िए पूरी जानकारी

इंदौर। मध्यप्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (एमपीपीईबी) भोपाल द्वारा पुलिस भर्ती के लिए जारी विज्ञप्ति के अनुसार शनिवार से भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन हो चुके है। इच्छुक उम्मीदवार आगामी 30 जनवरी तक आवेदन कर सकते हैं। वहीं, भरे गए आवेदन पत्रों में आगामी 04 फरवरी तक संशोधन किया जा सकेगा।

शिवराज सरकार में भांजियां कहीं भी सुरक्षित नहीं, पूर्व सीएम कमलनाथ ने प्यारे मियां यौन शोषण मामले में नाबालिग की मौत के बाद बोला हमला

जनसम्पर्क उपसंचालक डा. आरआर पटेल ने बताया कि एमपीपीईबी के माध्यम से मप्र पुलिस विभाग में कांस्टेबल (रेडियो) और कांस्टेबल (जीडी) के कुल 4000 पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी। इच्छुक उम्मीदवार एमपीपीईबी की आधिकारिक वेबसाइट peb.mp.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 

उपभोक्ताओं को लग सकता है महंगी बिजली बिल का जोरदार झटका, पढ़े ये जरुरी खबर

इन पदों पर लिखित परीक्षा और शारीरिक प्रवीणता परीक्षण के माध्यम से चयन किया जाएगा। परीक्षा 6 मार्च को दो पालियों में आयोजित होगी। इस परीक्षा के केंद्र इंदौर, भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन, नीमच, रतलाम, मंदसौर, सागर, सतना, खंडवा, गुना, दमोह, सीधी, छिंदवाड़ा व बालाघाट में बनाए गए हैं।

Related Topics

Latest News