CORONA VACCINE IN REWA : रीवा कमिश्नर ने कोरोना वैक्सीन वितरण का किया निरीक्षण

 

CORONA VACCINE IN REWA : रीवा कमिश्नर ने कोरोना वैक्सीन वितरण का किया निरीक्षण

रीवा . पूरे प्रदेश के साथ रीवा संभाग के सभी जिलों में 16 जनवरी से कोरोना वैक्सीन टीकाकरण किया जायेगा। इसके लिये व्यापक प्रबंध किये गये हैं। टीकाकरण के लिये 13 जनवरी की रात में जबलपुर से वैक्सीन संभागीय वैक्सीन स्टोर रीवा पहुंची। कोरोना वैक्सीन की कुल 42 हजार 140 डोज प्राप्त हुई हैं।

कोविड टीकाकरण की तैयारियों में लापरवाही न बरतें : भण्डारण स्थान पर 24 घण्टे सुरक्षाकर्मी रहेंगे तैनात : रीवा कमिश्नर

इनका 14 जनवरी को प्रात: 9 बजे सभी जिलों को वितरण किया गया। रीवा संभाग के कमिश्नर राजेश कुमार जैन ने कोरोना वैक्सीन के संभागीय भण्डारण कक्ष तथा वितरण का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि निर्धारित संख्या के अनुसार जिलों को वैक्सीन प्रदान करें। वैक्सीन को दो से आठ डिग्री सेल्सियस तापमान पर भण्डारित किया जाना है। इसके लिये संभाग, जिला एवं टीकाकरण केन्द्र तक कोल्ड चेन का निर्माण करें। सभी टीकाकरण केन्द्रों में वैक्सीन के सुरक्षित भण्डारण की व्यवस्था करें।

इंतज़ार खत्म : रीवा शहर में भी पहुंची कोरोना वैक्सीन की पहली खेप : इन लोगों को दिया जाएगा डोज : 16 जनवरी से टीकाकरण का महाभियान शुरु

कमिश्नर ने कहा कि वैक्सीन वितरण केन्द्र में सुरक्षाकर्मी तैनात हैं। वैक्सीन ले जाने वाले वाहन तथा जिला स्तरीय वैक्सीन भण्डारण स्थल पर भी सुरक्षाबल तैनात रखें। सभी पुलिस अधीक्षकों को वैक्सीन भण्डारण स्थल तथा टीकाकरण स्थल पर सुरक्षाकर्मी तैनात करने के निर्देश दिये गये हैं। 

CORONA VACCINE IN REWA : रीवा कमिश्नर ने कोरोना वैक्सीन वितरण का किया निरीक्षण

PM मोदी ने रीवा को दी एक और नई सौगात : केवड़िया से रीवा के लिये 16 जनवरी को नई ट्रेन के लिए मिली हरी झंडी

निरीक्षण के समय मौके पर उपस्थित संयुक्त संचालक स्वास्थ्य डॉ. आरपी पटेल ने बताया कि रीवा संभाग को कुल 42 हजार 140 डोज वैक्सीन प्राप्त हुई है। इसमें से रीवा जिले के लिये 14 हजार 780 डोज, सतना के लिये 13 हजार 820, सीधी के लिये 7 हजार 820 तथा सिंगरौली के लिये 5 हजार 710 डोज दी गई हैं। रीवा की वैक्सीन सुरक्षित भण्डारित है। शेष तीनों जिलों की वैक्सीन 14 जनवरी को विशेष वैक्सीन वाहनों से सुरक्षाबलों की निगरानी में रवाना कर दी गई है। निरीक्षण के समय उप संचालक डॉ. एनपी पाठक, उप संचालक डॉ. संजीव शुक्ला तथा अन्य चिकित्सा अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Topics

Latest News