SINGRUALI : मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर बढ़ी हलचल : अधिकारियों के साथ जन प्रतिनिधियों में भागदौड़

 

SINGRUALI : मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर बढ़ी हलचल : अधिकारियों के साथ जन प्रतिनिधियों में भागदौड़

सिंगरौली. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के 16 जनवरी को प्रस्तावित आगमन को लेकर कलेक्ट्रेट सभागार में जनप्रतिनिधियों की बैठक बुलाई गई। रविवार को आयोजित बैठक में कलेकटर राजीव रंजन मीना व एसपी बीरेंद्र कुमार सिंह ने तैयारी की जानकारी दी।

कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर जिले में क्या है तैयारी, कब, कहां और कैसे लगेगा वैक्सीन : जानिए पूरी जानकारी

सिंगरौली विधायक रामलल्लू वैश्य, चितरंगी विधायक अमर सिंह, देवसर विधायक सुभाष वर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने जानकारी लेने के बाद कार्यक्रम को लेकर अपना सुझाव भी दिया। बैठक में भाजपा जिलाध्यक्ष वीरेंद्र गोयल के अलावा अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। इस दौरान नगर पालिक निगम द्वारा तैयार किए गए रोड मैप को प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रस्तुत कर जनप्रतिनिधियों के सुझाव लिए गए।

सोन नदी में नाव डूबने से एक ही परिवार के तीन लोग लापता : खोज जारी

पुलिस अधीक्षक ने सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में जानकारी दी। बैठक के दौरान प्राधिकरण के पूर्व अध्यक्ष गिरिश द्विवेदी, बीरेंद्र मिश्रा, नगर निगम के पूर्व अध्यक्ष चंद्र प्रताप विश्वकर्मा, जिला पंचायत सीइओ साकेत मालवीय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनकर, अपर कलेक्टर डीपी बर्मन एसडीएम ऋषि पवार व विकास सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Topics

Latest News