SIDHI UPDATES : नहीं थम रही मरने वालों की संख्या 48 पहुँचा आकड़ा , रेस्क्यू रुका, कल सुबह दोबारा शुरू होगा रेस्क्यू ऑपरेशन

 

SIDHI UPDATES :  नहीं थम रही मरने वालों की संख्या 48 पहुँचा आकड़ा , रेस्क्यू रुका, कल सुबह दोबारा शुरू होगा रेस्क्यू ऑपरेशन

सीधी: सीधी में नहर में बस गिरने से हुए हादसे में अब तक 48 लोगों के शव बरामद हुए हैं, वहीं, 7 लोगों को रेस्क्यू कर बचाया गया है। बताया गया कि बस में करीब 60 लोग सवार थे, जिनमें कई नर्सिंग छात्राएं भी शामिल हैं। फिलहाल ग़्क़्ङक़ और च्क़्ङक़ की टीम ने रेस्क्यू रोक दिया और कल सुबह फिर से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया जाएगा।

यात्रियों के लिए खुशखबरी : MALWA EXPRESS ट्रेन का संचालन नियमित रूप से शुरू अब आसानी से मिलेगी कन्फर्म सीट

मिली जानकारी के अनुसार सीधी से समना जा रही एक बस अनियंत्रत होकर नहर में जा गिरी। हादसे में अब तक 48 लोगों की मौत हो चुकी है। यह नहर करीब 20 गहरी और 20 फिट चौड़ी है, जिसमें बस पूरी तरह से डूब गई। इस बड़ी नहर में काफी तेज पानी बह रहा था, जिसमें अभी कई लोग बहकर दूर तक चले गए थे।


लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए REWA NEWS MEDIA  फेसबुक पेज लाइक करें

Related Topics

Latest News