MP : आज से IIT में प्रवेश के लिए JEE MAIN शुरू, 10 हजार छात्र होंगे शामिल : गाइडलाइन का करना होगा पालन

 

       MP : आज से IIT में प्रवेश के लिए JEE MAIN शुरू, 10 हजार छात्र होंगे शामिल : गाइडलाइन का करना होगा पालन

भोपाल। आइआइटी में प्रवेश के लिए आज से जेईई मेंस शुरू हो गई है। दो पालियों में परीक्षा होगी। सुबह 9 से 12 बजे तक पहली पाली होगी। इसके बाद 3 से 6 बजे तक दूसरी पाली में परीक्षा पूरी होगी।

मजदूर की खुल गई किस्मत , खदान में मिले दो हीरे : अनुमानित हीरों की कीमत 30 लाख से ऊपर

बता दें कि आइआइटी समेत देश के नामी-गिरामी इंजीनियरिग कॉलेजों में दाखिले के लिए होने वाली यह परीक्षा मंगलवार से शुरू हो गई। मध्यप्रदेश में करीब 10 हजार परीक्षार्थी जेईई मेंस शामिल होंगे। तय समय के अनुसार 8 बजे से ही परीक्षा केंद्रों में छात्रों को प्रवेश दिया गया। इस दौरान छात्रों को कोरोना गाइडलाइन का पालन करना पड़ा।

MP में कोरोना की वजह से फिर सख्ती, भोपाल-इंदौर में मास्क लगाना अनिवार्य

बता दें कि कोरोना को देखते हुए छात्रों जेईई मेंस परीक्षा का इंतजार कर रहे थे जो आज समाप्त हो गया। 23 फरवरी से 26 फरवरी तक यह परीक्षा होगी। पहले दिन परीक्षा में शामिल होने पहुंचे कई छात्र नर्वसनेस दिखाई दिए।

Related Topics

Latest News