MP : इंदौर का सुदामा नगर बना कोरोना हाट स्पाट, सुखलिया और विजय नगर में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित : एक महीने में मिले 128 संक्रमित

 

    MP : इंदौर का सुदामा नगर बना कोरोना हाट स्पाट, सुखलिया और विजय नगर में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित : एक महीने में मिले 128 संक्रमित

इंदौर। पिछले चार दिन से इंदौर शहर में कोविड संक्रमितों की प्रतिदिन संख्या 200 से अधिक आ रही है। पिछले पांच दिनों में शहर में 1145 नए संक्रमित मिल गए हैं। सुदामा नगर क्षेत्र पहले की तरह सर्वाधिक संक्रमितों की संख्या के साथ हाट स्पाट की सूची में नंबर 1 पर बना हुआ है। यहां पर पिछले एक माह में 128 नए संक्रमित मिले हैं। सुखलिया व विजयनगर दूसरे व तीसरे नंबर पर बने हुए हैं। रोज तीन हजार से ज्यादा जांचें : स्वास्थ्य विभाग ने शहर के प्रमुख इलाकों में सैंपलिंग तेज कर दी है। स्वास्थ्य विभाग पिछले तीन दिनों से शहर में प्रतिदिन तीन हजार से ज्यादा लोगों के सैंपल ले रहा है। 16 सैंपलिंग टीमें व 16 रेपिड रिस्पांस टीमें लगातार संक्रमितों की कांटैक्ट ट्रेसिंग कर रही हैं।

ALERT : बड़ी लापरवाही के चलते संकट में पड़ा इंदौर शहर लगातार बढ़ रहे कोरोना मरीज

कोविड कांटैक्ट ट्रेसिंग प्रभारी डा. अनिल डोंगरे के मुताबिक जिन इलाकों में सबसे ज्यादा मरीज आ रहे हैं वहां के लोगों को ज्यादा सावधानी रखने की जरूरत है। इन इलाकों में रहने वाले किसी व्यक्ति को सर्दी, खांसी व बुखार के लक्षण दिखें तो वे तुरंत फीवर क्लीनिक या निजी अस्पताल में जाकर अपनी जांच करवाएं। ठंड के बाद जैसेजैसे तापमान में बढ़ोतरी होती है, यह मौसम वायरस की ग्रोथ के लिए अनूकूल होता है। यही वजह है पिछले वर्ष भी मार्च में संक्रमण की शुरुआत हुई थी। वह इस बार भी मार्च में संक्रमण बढ़ा है।

अस्पतालों में पहुंच रहे अधिक मरीज

शहर के अस्पतालों में कोविड संक्रमित मरीजों की संख्या में भी तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। कई अस्पतालों में आइसीयू बेड भी फुल हो रहे हैं। अरबिंदो अस्पताल के श्वसन रोग विशेषज्ञ डा. रवि डोसी के मुताबिक अस्पताल में प्रतिदिन 50 से अधिक मरीज भर्ती हो रहे हैं। इनमें चार से पांच गंभीर संक्रमित मरीज भर्ती हो रहे हैं। 50 में से 20 मरीज तो युवा वर्ग के हैं जिनकी उम्र 15 से 25 वर्ष है। ऐसे में इंदौर के लोगों को अब भी काफी सचेत रहने की जरूरत है। लोग मास्क पहनें व भीड़ में जाने से बचें और शारीरिक दूरी का पालन करें।


ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या गूगल न्यूज़ या ट्विटर पर फॉलो करें. www.rewanewsmedia.com पर विस्तार से पढ़ें  मध्यप्रदेश  छत्तीसगढ़ और अन्य ताजा-तरीन खबरें

विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें  7694943182, 6262171534

Related Topics

Latest News