REWA : पूर्व मंत्री एवं रीवा विधायक राजेन्द्र शुक्ल ने लगवाया कोरोना का टीका

 

REWA : पूर्व मंत्री एवं रीवा विधायक राजेन्द्र शुक्ल ने लगवाया कोरोना का टीका

रीवा। पूर्व मंत्री एवं रीवा विधायक श्री राजेन्द्र शुक्ल ने आज संजय गाँधी अस्पताल में जाकर कोरोना वैक्सीन की पहली डोज़ लगवाई। इस दौरान उन्होंने कहा कि यह टीका पूर्णतः सुरक्षित और प्रभावी है। जो वैक्सीन लगवाने की श्रेणी में हैं, मैं उन सभी लोगों से आग्रह करता हूं कि वैक्सीन लगवायें और प्रदेश एवं देश को कोरोना से मुक्ति के प्रयास को गति दें।

नागपुर के तर्ज के आधार पर रीवा में भी बनेगा मेडिकल हब : पूर्व मंत्री एवं विधायक राजेन्द्र शुक्ल

वैक्सीन - कोरोना से लड़ने की प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है लेकिन सावधानी भी आवश्यक है, सबसे प्रभावी उपाय मास्क लगाना ही है। श्री शुक्ल ने कहा कि यह हमारे वैज्ञानिकों और डॉक्टरों के सघन परिश्रम और यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के कुशल नेतृत्व के कारण संभव हुआ है, जिसके कारण आज हमें कोविड-19 का टीका लगा है।

Related Topics

Latest News