MP : शादी के पहले सोना खरीददारों को बड़ी राहत : जल्दी करें इतने रुपये सस्ता हुआ सोना

 

    MP : शादी के पहले सोना खरीददारों को बड़ी राहत : जल्दी करें इतने रुपये सस्ता हुआ सोना

भोपाल। शादियों के सीजन से ठीक पहले खरीददारों को बड़ी राहत मिली है। सोना बीते 7 महीने में 10,887 रुपए सस्ता हुआ है।

अजब गजब : इस शहर में सबसे ज्यादा होती है पतियों की पिटाई, रोजाना दर्ज हो रही पत्नियों के खिलाफ शिकायत

जेवराती सोना की नई कीमत 41,439 रुपए प्रति10 ग्राम तक पहुंच गई है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमतें अगस्त से अब तक करीब 17 प्रतिशत घटी हैं।जनवरी से अब तक राजधानी भोपाल के सराफा बाजार में सोना 4,963 रुपए सस्ता हो गया है। कोविड वैक्सीनेशन बढ़ने से निवेश के लिए सोने की मांग घटी है।

इस गांव में परंपरा के नाम पर लड़कियों से करवाया जाता है देह व्यापार : पढ़िए पूरी खबर

वहीं, चांदी 7 अगस्‍त 2020 को 77,840 रुपए प्रति किग्रा पर थी, जो बीते शुक्रवार को 10,421 रुपए कम होकर 67,419 रुपए पर पहुंच गई है। अब हालांकि, अब हर दिन गिरती कीमतों के कारण ज्‍यादातर निवेशक इस ऊहापोह में हैं कि उन्‍हें गोल्‍ड में निवेश करना चाहिए या कुछ और इंतजार करना चाहिए। वहीं, कुछ निवेशक अपने पास मौजूद गोल्‍ड को बेचने या रोक कर रखने को लेकर उलझन में हैं।


लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए REWA NEWS MEDIA  फेसबुक पेज लाइक करें

Related Topics

Latest News