REWA : कोरोना को लेकर बड़ी लापरवाही : मास्क नहीं पहनने वाले लोग पुलिस पर झाड़ रहे रौब, नेता से लेकर वकील तक शामिल

 

REWA : कोरोना को लेकर बड़ी लापरवाही : मास्क नहीं पहनने वाले लोग पुलिस पर झाड़ रहे रौब, नेता से लेकर वकील तक शामिल

रीवा । कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच एमपी में सड़कों पर अब सख्ती बरती जा रही है। वहीं, लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। सोमवार को रीवा की सड़कों पर ऐसा ही नजारा देखने को मिला है। बिना मास्क सड़क पर निकले लोग पुलिकर्मियों पर रौब झाड़ते नजर आए हैं। इसमें वकील से लेकर नेता तक शामिल हैं। कोई पावर की हेकड़ी दिखा रहा था तो कोई अपने आका को फोन मिला रहा था।

हो जाइये सावधान : रीवा में धीरे धीरे बढ़ रहें कोरोना के मरीज, आज मिले 15 नए पॉजिटिव केस

रीवा में पुलिस चेकिंग के दौरान एक वकील साहब बिना मास्क के पकड़े गए। मास्क तो छोड़िए बाइक चलाने के लिए उन्होंने हेलमेट भी नहीं पहना था। पुलिसकर्मियों ने रोका तो वह कानून का पाठ पढ़ाने लगे। साथ ही थोथी दलीलें देने लगे। 

नेशनल लोक अदालत में चेक बांउस के प्रकरणों का होगा निराकरण

पुलिस ने जब समझाया कि आप न तो मास्क पहने हैं और न ही हेलमेट। उस पर शान से वकील साहब कहने लगते हैं कि आप चालान काटिए। मगर अपनी गलती स्वीकार करने को तैयार नहीं थे। यह सब कुछ रीवा के सिविल लाइन इलाके में चल रहा था।

Related Topics

Latest News