रिश्वत लेने वाले राजस्व निरीक्षक की उतरवाई पेंट , तीन हजार रुपए किये जब्त

 

रिश्वत लेने वाले राजस्व निरीक्षक की उतरवाई पेंट , तीन हजार रुपए किये जब्त

महिदपुर .छोटा नलखेड़ा निवासी एक किसान से 3 हजार रुपए की रिश्वत लेते लोकायुक्त टीम ने राजस्व निरीक्षक राजेंद्र माथुर को शुक्रवार को रंगेहाथों पकड़ा। लोकायुक्त डीएसपी वेदांत शर्मा ने बताया 10 मार्च को झारड़ा तहसील के ग्राम छोटा नलखेड़ा निवासी राजेश नाथ ने लोकायुक्त एसपी को शिकायत की थी। इसमें बताया 38 आरा जमीन के सीमांकन के लिए विधिवत कार्रवाई न करते हुए सितंबर 2020 में आवेदन किया था। इसकी बाकायदा रसीद भी ली थी। उसके बाद भी सीमांकन के नाम पर माथुर द्वारा 10 हजार रुपए की

कोरोना संक्रमण से इंदौर शहर बेहाल, संक्रमितों की संख्या में लगातार हो रहा इजाफा : फिर मिले 247 नए संक्रमित

मांग की जा रही थी। इसमें 5 हजार रुपए दे दिए थे व 5 हजार शेष देना थे। इसके बाद भी कार्य नहीं किया जा रहा था। इस बारे में लोकायुक्त एसपी को 10 मार्च को शिकायत की थी। लोकायुक्त टीम ने मामले की तस्दीक के लिए आवेदक व अनावेदक की गोपनीय तरीके से बातचीत कराई, जिसमें शिकायत की पुष्टि होने के साथ पाया कि 5 हजार रुपए सीमांकन के पहले व 2 हजार रुपए बातचीत के दौरान लिए। शेष 3 हजार रुपए देने के लिए शुक्रवार को आवेदक राजेश को रंगे हुए नोट लेकर राजस्व निरीक्षक के तहसील परिसर के पीछे बने कार्यालय में भेजा।

एक बार फिर से सोने और चांदी की कीमतों में आई गिरावट : ये हुई कीमतें

राजस्व निरीक्षक माथुर ने नोट लेकर पेंट की जेब में रख लिए। वहीं राजेश का इशारा पाकर आसपास तैनात लोकायुक्त टीम ने राजस्व निरीक्षक माथुर को रंगेहाथों पकड़ लिया। रिश्वत में लिए नोट व पेंट जब्त कर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम में प्रकरण दर्ज किया। कार्रवाई के दौरान टीम में डीएसपी शर्मा सहित आरक्षक नीरज कुमार, हितेष ललावत, महेंद्र जाटवा आदि शामिल थे। इसके पहले 3 मार्च को टीम ने झारड़ा के समीप बनसिंग में पंचायत सचिव का प्रकरण बनाया था। हालांकि सचिव टीम के आने की भनक लगते ही भागने में सफल रहा।


ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या गूगल न्यूज़ या ट्विटर पर फॉलो करें. www.rewanewsmedia.com पर विस्तार से पढ़ें  मध्यप्रदेश  छत्तीसगढ़ और अन्य ताजा-तरीन खबरें

विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें  7694943182, 6262171534

Related Topics

Latest News