REWA : रीवा का किला पूरी दुनिया में अपनी भव्यता के लिए है मशहूर, यहाँ दर्शन मात्र से टल जाती है अकाल मृत्यु

 

REWA : रीवा का किला पूरी दुनिया में अपनी भव्यता के लिए है मशहूर, यहाँ दर्शन मात्र से टल जाती है अकाल मृत्यु

रीवा। प्रदेश में कई ऐसे शहर हैं, जहां पूरे वर्ष पर्यटक आते रहते हैं। इन्हीं में से एक शहर है रीवा। इसका किला पूरी दुनिया में अपनी भव्यता के लिए मशहूर है। इसकी खूबसूरती का जवाब नहीं। इसे देखने जो भी पर्यटक आते हैं, बस इसकी खूबसूरती में ही खो जाते हैं। दीवारों पर की गई नक्काशी का कोई जवाब नहीं। इस किले की भव्यवता देखते ही बनती है। 

REWA : रीवा का किला पूरी दुनिया में अपनी भव्यता के लिए है मशहूर, यहाँ दर्शन मात्र से टल जाती है अकाल मृत्यु

महाशिवरात्रि महोत्सव आज : शिव-पार्वती का होगा ब्याह, निकलेगी बारात

इस महत्वपूर्ण किले को सलीम शाह ने बनाना शुरू किया था, लेकिन वे इसे पूरा नहीं कर सके थे। इसके बाद महाराजा विक्रमादित्य ने इसे पूरा करने का फैसला किया। जब यह किला बनकर पूरी तरह तैयार हो गया, तो राजा भाव सिंह ने इसके अंदर महामृत्युंजय मंदिर का निर्माण करवाया था। मंदिर को लेकर तरह-तरह की मांयताए है। जिसमें एक मान्यता यह है कि दर्शन मात्र से आकाल मृत्यु का ग्रह कट जाता है।

पूजा के फल

मध्यप्रदेश में शिव उपासना के पुरातन और धार्मिक महत्व के अनेक शिव मंदिर हैं। इनमें दो प्रमुख ज्योर्तिलिंग श्री महाकालेश्वर और ओम कलेश्वर प्रसिद्ध हैं। इनके अलावा कुछ ऐसे प्राचीन शिव मंदिर भी है, जिनके शिवलिंग अपने विशेष गुण और प्रभावों के कारण श्रद्धालुओं की आस्था का केन्द्र हैं। ऐसे ही एक दिव्य शिवलिंग रीवा के महामृत्युंजय मंदिर में है। 

महाशिवरात्रि पर ओंकारेश्वर के दर्शन करने उमड़ी भक्तों की भीड़, गर्भगृह में पहुंच कर श्रद्धालुओं ने जल और पुष्प-बेलपत्र चढ़ाया

कहा जाता है महामृत्युंजय जाप से असमायिक मौत को भी टाला जा सकता है। महामृत्युंजय मंदिर दुनिया का सबसे अनोखा मंदिर है। ये एकमात्र मंदिर है जहां भोलेनाथ के महामृत्युंजय रुप के दर्शन होते हैं। शिव का यह रुप अकाल मृत्यु, रोग और कलह से मुक्ति देने वाला माना जाता है।

REWA : रीवा का किला पूरी दुनिया में अपनी भव्यता के लिए है मशहूर, यहाँ दर्शन मात्र से टल जाती है अकाल मृत्यु

एक हजार नेत्रधारी है शिवलिंग

धार्मिक मान्यता है कि भगवान भोलेनाथ को तीन नेत्र है इसलिए उन्हें त्रिनेत्रधारी भी कहा जाता है। किंतु इस मंदिर के शिवलिंग की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि इस सफेद शिवलिंग पर तीन नहीं बल्कि एक हजार नेत्र हैं। इसे सहस्त्र नेत्रधारी शिवलिंग भी कहते हैं। 

महाशिवरात्रि : रीवा के किला परिसर में अनादिकाल से मौजूद है ‘दुनिया का इकलौता महामृत्युंजय मंदिर’

लोक मान्यता है कि अगर एक साथ इन हजार नेत्रों की दृष्टि यदि शिवभक्त पर पड़ जाए तो उसकी सभी इच्छाएं पूरी हो जाती हैं। पौराणिक मान्यता है कि इस स्थान पर ऋषि दधीचि ने घोर तप से शिव को प्रसन्नाा किया। इस शिव मंदिर की धार्मिक परंपराओं में भय, बाधा, रोग दूर करने और मनोकामना पूरी करने के लिए नारियल बांधा जाता है।मनोरथ पूरे होने पर यह नारियल खोलकर वापस ले जाया जाता है।

REWA : रीवा का किला पूरी दुनिया में अपनी भव्यता के लिए है मशहूर, यहाँ दर्शन मात्र से टल जाती है अकाल मृत्यु

अग्रवाल नर्सिंग होम में चिकित्सकों की लापरवाही से गयी महिला की जान : मचा हड़कंप

शिवलिंग पर बेलपत्र चढ़ाने का महत्व है। ऐसी मान्यता है कि यहां निराश मन को उम्मीद की किरण मिलती है। सावन में शिवलिंग दर्शन से शिव खुशियों की बरसात करते हैं। रीवा में प्रकृति के अनेक रंग देखने को मिलते हैं। यहां हरे मैदान, ऊंचे पहाड़, झरने होने के साथ ही गंगा की सहायक नदियां भी गुजरती है। यहां अनेक पुराने महल और मंदिर और चचई झरने जैसे पर्यटन स्थल भी सैलानियों को आकर्षित करते है। शिव मंदिरों में मसौन का शिव मंदिर भी अपनी बेजोड़ विशेषता के लिए जाना जाता है।


ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या गूगल न्यूज़ या ट्विटर पर फॉलो करें. www.rewanewsmedia.comपर विस्तार से पढ़ें  मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और अन्य ताजा-तरीन खबरें

विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें  7694943182, 6262171534

Related Topics

Latest News