INDORE : रेनेसां कॉलेज में LAW की पढ़ाई कर रहे दो छात्र तिंछा फॉल में डूबे : एक की मौत दूसरे की तलाश जारी

 

INDORE : रेनेसां कॉलेज में LAW की पढ़ाई कर रहे दो छात्र तिंछा फॉल में डूबे : एक की मौत दूसरे की तलाश जारी

इंदौर के रेनेसां कॉलेज में लॉ की पढ़ाई कर रहे दो छात्रों की गुरुवार शाम तिंछा फॉल के पास डूबने से मौत हो गई। कॉलेज के छात्रों का ग्रुप गुरुवार दोपहर पिकनिक मनाने तिंछा फॉल गया था। यहां कुछ छात्र नहाने के लिए पानी में उतरे। गहरे पानी में जाने से 2 छात्र डूब गए। घटना शाम करीब 4 बजे की है। 

प्रेमप्रसंग में युवक- युवती ने ट्रेन से कूदकर दी अपनी जान : लड़की नाबालिग थी ; आठ दिन से लापता था युवक

पुलिस का सर्चिंग ऑपरेशन जारी है। रात करीब 8 बजे तक वीरेंद्र पंवार नाम के छात्र का शव निकाला जा चुका है। वहीं, दूसरा छात्र हर्ष गुप्ता लापता है।

MP में बढ़ते काेरोना की वजह से नहीं खुलेंगे 5वीं तक के स्कूल : 10वीं और 12वीं की परीक्षा पहली प्राथमिकता

कम्पेल चौकी प्रभारी विश्वजीत तोमर के अनुसार, रेनेसां कॉलेज 10 से 12 लड़कों का ग्रुप पिकनिक मनाने के लिए तिंछा फाॅल पहुंचा था। यहां छात्र मोहाड़िया तालाब पर नहा रहे थे। इस दौरान कुछ छात्र गहरे पानी में चले गए।

छग नक्सल IED ब्लास्ट की चपेट में आया रीवा का CAF हेड कांस्टेबल : निर्माणाधीन पुल की सुरक्षा में तैनात था शहीद

डूबने लगे तो दोस्तों ने बचाने की कोशिश की, लेकिन वीरेंद्र (20) पिता हरि सिंह पंवार निवासी टिगरिया बादशाह और हर्ष गुप्ता निवासी सिंगरौली गहरे पानी में डूब गए। इसकी सूचना तुरंत ग्रामीणों को दी गई। शाम करीब 6:00 बजे रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया।

Related Topics

Latest News