REWA : दल-बल सहित अतिक्रमण मुक्त कराने गए अमले के सामने पत्नी ने बच्चों सहित मिट्टी का तेल डालकर की आत्महत्या की कोशिश

 
REWA : दल-बल सहित अतिक्रमण मुक्त कराने गए अमले के सामने पत्नी ने बच्चों सहित मिट्टी का तेल डालकर की आत्महत्या की कोशिश

ऋतुराज द्विवेदी,रीवा। रीवा में अतिक्रमण मुक्त कराने गए प्रशासन के सामने अतिक्रमण कारी ने मिट्टी के तेल डालकर बीवी बच्चों सहित आत्महत्या की नाकाम कोशिश की। नगर निगम प्रशासन और पुलिस पर दबाव बनाने के लिए पप्पू कनौजिया अपने पत्नी सहित दो बच्चो के साथ बैजू धर्मशाला स्थित घर के छत में जाकर आत्मदाह का किया प्रयास। 

साहब, जेल तो भेज रहे हो अब तो बता दो मृतक का नाम

पुलिस मौके पर पहुंचकर घर का दरवाजा तोड़कर छत में पप्पू सहित पत्नी को लिया हिरासत में लेकर पहुंची सिविल लाइन थाना  शासकीय जमीन पर वर्षों से कब्जा कर रखा हुआ था प्रशासन कई बार नोटिस भेजकर किया था. आगाह इसके बाद आज अतिक्रमण मुक्त करने पहुंची टीम पर दबाव बनाने का किया था प्रयास ।

REWA : दल-बल सहित अतिक्रमण मुक्त कराने गए अमले के सामने पत्नी ने बच्चों सहित मिट्टी का तेल डालकर की आत्महत्या की कोशिश

विश्वविद्यालय में लोक निर्माण विभाग के कर्मचारी इंजीनियर कृष्ण मोहन त्रिपाठी 50 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथो गिरफ्तार

शहर के बैजू धर्मशाला की भूमि कोई पप्पू कनोजिया नाम का व्यक्ति फर्नीचर की दुकान खोल कर विगत कई सालों से अतिक्रमण किया था जिसे प्रशासन ने तीन दिन पहले नोटिस देकर अतिक्रमण खाली करने के लिए कहा बावजूद इसके अतिक्रमणकारी ने आज तक अतिक्रमण नहीं हटाया था जब अतिक्रमण दस्ता मौके से धर्मशाला की जमीन खाली कराने पहुंचा तो उसे अजीबो गरीब स्थिति का सामना करना पड़ा। 

REWA : दल-बल सहित अतिक्रमण मुक्त कराने गए अमले के सामने पत्नी ने बच्चों सहित मिट्टी का तेल डालकर की आत्महत्या की कोशिश

चंद रुपयों के लिए निगम के कर्मचारी देते है अतिक्रमण को बढ़वा, चक्रधर सिटी के सामने संचालित अवैध चाय सुट्टा बार में लगता है असामाजिक तत्वों का भारी जमावड़ा

REWA : दल-बल सहित अतिक्रमण मुक्त कराने गए अमले के सामने पत्नी ने बच्चों सहित मिट्टी का तेल डालकर की आत्महत्या की कोशिश

अतिक्रमण कारी ने पहले तो अपने आप को घर में बंद कर लिया इसके बाद जब प्रशासन के अनुरोध पर बाहर निकला तो अपने बीवी बच्चों सहित अपने ऊपर और अतिक्रमण जमीन पर मिट्टी का तेल छिड़ककर आग लगाने का प्रयास किया जिसे पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए पकड़ लिया और अप्रिय घटना होने से बच गई. 

REWA : दल-बल सहित अतिक्रमण मुक्त कराने गए अमले के सामने पत्नी ने बच्चों सहित मिट्टी का तेल डालकर की आत्महत्या की कोशिश

अतिक्रमण कारी का कहना था कि हमारे पास कोर्ट का स्टे है जबकि वह किसी को दिखाया नहीं. 

वर्जन 

प्रशासनिक अमला जिसमें एसडीएम फरहीन खान ने बताया कि इनको कई बार नोटिस दी जा चुकी थी इसके बावजूद यह अतिक्रमण खाली करने के लिए तैयार नहीं थे प्रशासन ने आज बैजू धर्मशाला को अतिक्रमण मुक्त करा दिया। फरहीन खान एसडीएम रीवा


ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या गूगल न्यूज़ या ट्विटर पर फॉलो करें. www.rewanewsmedia.comपर विस्तार से पढ़ें  मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और अन्य ताजा-तरीन खबरें

विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें  7694943182, 6262171534

Related Topics

Latest News