REWA : जितने रूपयों में एक समोसा मिलता है उतने रूपये में दीनदयाल रसोई से भरपेट स्वादिष्ट भोजन : करण सिंह

 

REWA : जितने रूपयों में एक समोसा मिलता है उतने रूपये में दीनदयाल रसोई से भरपेट स्वादिष्ट भोजन : करण सिंह

रीवा शहर में शासन द्वारा तीन स्थानों पर दीनदयाल अन्त्योदय रसोई संचालित की जा रही है। नगर निगम द्वारा स्वयंसेवी संस्थाओं के सहयोग से सरदार पटेल नया बस स्टैण्ड परिसर, रेवांचल पुराना बस स्टैण्ड तथा अस्पताल चौराहा में दीनदयाल रसोई का संचालन किया जा रहा है। 

बुजुर्ग कामता प्रसाद ने उत्साह से लगवाया कोरोना का टीका "खुशियों की दास्तां"

इनमें प्रतिदिन बड़ी संख्या में गरीब, मजदूर, छोटा-मोटा कामकाज करने वाले तथा अस्पताल में परिजनों का उपचार कराने के लिये दूर-दराज क्षेत्रों से आये लोग भोजन कर रहे हैं। इन्हीं में शामिल करण सिंह गौतम ने दीनदयाल रसोई के भोजन की प्रशंसा की। 

रहस्मय बीमारी की चपेट में तीन सगे भाई, AIIMS व अमेरिका का मेडिकल साइंस भी बीमारी से अनजान

उन्होंने कहा कि जितने रूपयों में एक समोसा मिलता है उतने रूपये में दीनदयाल रसोई से भरपेट स्वादिष्ट भोजन मिल रहा है। इसमें दाल ,चावल, रोटियां, दो सब्जी तथा सलाद शामिल है। यहां का भोजन खाकर घर जैसी संतुष्टि मिली। सरकार ने गरीबों के लिये बहुत ही सुंदर व्यवस्था की है।

Related Topics

Latest News