REWA : नहर में डूबी दो चचेरी बहनें : नहाते समय पैर फिसलने से पहली बहन पानी में गिरी, जान बचाने दूसरी बहन ने भी लगाई छलांग, दोनों की मौत

 

               REWA : नहर में डूबी दो चचेरी बहनें : नहाते समय पैर फिसलने से पहली बहन पानी में गिरी, जान बचाने दूसरी बहन ने भी लगाई छलांग, दोनों की मौत

ऋतुराज द्विवेदी,रीवा। सगरा थाना क्षेत्र में नवागांव नहर में रविवार दोपहर दो चचेरी बहनों की डूबने से मौत हो गई। नहाने के दौरान एक बच्ची का पैर फिसल गया। बहन को बचाने के लिए पानी में कूदी दूसरी बच्ची भी बाहर नहीं निकल पाई। घटना रविवार दोपहर की है। सूचना पर पुलिस ने दोनों के शव को पानी से निकलवाया। सोमवार सुबह शवों का पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजन को सौंप दिया।

ADMISSION दिलाने के नाम पर दिल्ली में हुई रीवा के डॉक्टर से 42 लाख की ठगी : चोरहटा थाना पुलिस ने आरोपी को दिल्ली से गिरफ्तार किया

रोजाना की तरह रविवार दोपहर भी रोहणी कोल (14) पिता दिनेश कोल निवासी नवागांव और उसकी चचेरी बहन आंचल कोल (14) पिता जगन्नाथ कोल घर के पास से गुजर रही नहर में नहा रही थीं। इसी बीच एक रोहणी का पैर नहर में फिसल गया। वह पानी के बहाव के साथ बहने लगी। देखते ही देखते वह बह कर दूर निकल गई। आनन-फानन में आंचल ने दौड़ कर नहर में छलांग लगा दी, लेकिन वह उसे बचाने के चक्कर में खुद डूब गई। जब देर शाम तक दोनों बहनें घर तक नहीं पहुंची, तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की। बाद में पता चला कि दोनों नहर पर नहाने गई थीं। तुरंत सगरा पुलिस को सूचना दी गई।

REWA : नहर में डूबी दो चचेरी बहनें : नहाते समय पैर फिसलने से पहली बहन पानी में गिरी, जान बचाने दूसरी बहन ने भी लगाई छलांग, दोनों की मौत

सोमवार को बच्चियों का शव संजय गांधी अस्पताल में पोस्टमॉर्टम के लिए लाया गया।


जानकारी के बाद पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से शाम को दोनों का शव पानी में से निकलवाया। देर रात हो जाने पर दूसरे दिन सोमवार को संजय गांधी मेडिकल कालेज में पोस्टमाॅर्टम करवाकर परिजनों को शव सौंप दिया गया।

स्कूल जाने घर से निकली 11वीं की छात्रा लापता, परिजन के मोबाइल पर आया 9 लाख रुपए की फिरौती का मैसेज

रायपुर कर्चुलियान क्षेत्र में किशोरी के अपहरण की घटना से मचा हड़कंप : अपहरणकर्ताओ ने की फिरौती की मांग


ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या गूगल न्यूज़ या ट्विटर पर फॉलो करें. www.rewanewsmedia.com पर विस्तार से पढ़ें  मध्यप्रदेश  छत्तीसगढ़ और अन्य ताजा-तरीन खबरें

विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें  7694943182, 6262171534

Related Topics

Latest News