MP में होगा 1,891 उद्यमों का शुभारंभ, 50 हजार से ज्यादा को मिलेगा रोजगार

 

     MP में होगा 1,891 उद्यमों का शुभारंभ, 50 हजार से ज्यादा को मिलेगा रोजगार

भोपाल। प्रदेश में रोजगार के लिए स्वरोजगार को बढ़ावा देने की नीति के अब परिणाम सामने आने लगे हैं। गुरुवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान वीडियो कांंफ्रेंस‍ि‍ंग के माध्यम से 1,891 सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों का प्रदेशव्यापी शुभारंभ करेंगे। इसके माध्यम से 50 हजार से ज्यादा व्यक्तियों को रोजगार मिलेगा।

HONEY TRAP CASE : दो साल से फरार मास्टर माइंड रूपा अहिरवार गिरफ्तार : STF ने दो घंटे छतरपुर में रूपा के घर में डेरा डाला; भाई को भी उठाया

कार्यक्रम में उत्कृष्ट काम करने वाली इकाइयों और स्टार्टअप को सम्मानित किया जाएगा। मुख्यमंत्री जिलों के उद्यमियों से संवाद भी करेंगे। सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग के अध‍िकारियों ने बताया कि नवंबर 2020 से अब तक 1,891 इकाइयां या तो स्थापित हो चुकी हैं या स्थापना की प्रक्रिया में हैं। इन इकाइयों में 4,221 करोड़ रुपये का निवेश किया गया है। सबसे अधि‍क इकाइयां इंदौर और भोपाल में स्थापित हुई हैं।

MP के सभी शहरों में अब हर संडे लॉकडाउन : रीवा में धारा 144 लागू

प्रदेश में निवेश को बढ़ावा देने और उद्योग की स्थापना से जुड़ी अनुमतियां 30 दिन के भीतर दिलाने के लिए लोक सेवा गारंटी कानून में संशोधन भी किया गया है। कार्यक्रम में सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा, वित्तमंत्री जगदीश देवड़ा और खजुराहो सांसद और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा भी मौजूद रहेंगे।

रूह कंपा देने वाली घटना : रेप की झूठी रिपोर्ट नहीं लिखाने पर 2 घंटे तक सीने और हाथ-पैर पर गरम रॉड से दागता रहा पति : फिर ..

कहां कितनी होंगी इकाइयां परिक्षेत्र--इकाइयों की संख्या--रोजगार मिलेगा इंदौर-- 417--20,574 भोपाल--340--5,102 उज्जैन--309--8,528 ग्वालियर--295--5,086 सागर--242--4,736 जबलपुर--177--3,657- रीवा-- 111--3,043

Related Topics

Latest News