इस दूल्हे के साथ बस में भरकर आए 40 बाराती तो दूसरी तरफ दूल्हे के साथ 45 लोगों से भरी बस पहुँची : पुलिस ने दोनों के 85 रिश्तेदारों को लौटाया

 

इस दूल्हे के साथ बस में भरकर आए 40 बाराती तो दूसरी तरफ दूल्हे के साथ 45 लोगों से भरी बस पहुँची : पुलिस ने दोनों के 85 रिश्तेदारों को लौटाया

चित्तौड़गढ़ .जिले की जालियां चेक पोस्ट पर इन दिनों बॉर्डर सील करने के साथ ही गाड़ियों की सख्ती के साथ चेकिंग की जा रही है। मंगलवार को यहां मध्य प्रदेश के अलग-अलग शहरों से दूल्हे और बाराती चित्तौड़गढ़ और भीलवाड़ा की ओर जा रहे थे। इन्हें चेक पोस्ट पर ही रोक दिया गया। इनमें एक बारात मनासा से आ रही थी, तो दूसरी बारात रतलाम से। इसके बाद बारातियों से भरी बसों को वापस लौटना पड़ा। कार में सवार दूल्हे के पास शादी का कार्ड और एसडीओ की परमिशन होने के कारण आगे जाने दिया गया।

रात 12 बजे से शुरू होगा रजिस्ट्रेशन, पांच आसान चरणों में प्रोसेस को करें पूरा : एक नंबर से खुद के साथ 3 अन्य का कर सकते हैँ रजिट्रेशन

राजस्थान सरकार द्वारा सोमवार से सभी बॉर्डर सील कर दिए गए हैं। इस दौरान आने जाने वाले निजी वाहनों को लगातार रोका जा रहा है, जिनके पास मेडिकल इमरजेंसी प्रूफ, क्षेत्रीय गवर्नमेंट की परमिशन है, उन्हीं को आगे जाने दिया जा रहा है। ऐसे में मंगलवार को मध्य प्रदेश के मनासा शहर से बस भरकर बाराती जालियां चेक पोस्ट पर पहुंचे। इन्हें चित्तौड़गढ़ के कपासन जाना था। इस दौरान दूल्हे के साथ बस में भरकर आए करीब 40 बारातियों को वापस लौटा दिया गया। दूल्हे ने एसडीएम की परमिशन और शादी का कार्ड दिखाया, तो उसके साथ मात्र 4 लोगों को आगे जाने दिया गया। इसमें दूल्हा, उसके पिता, बहन और ड्राइवर शामिल थे।

ऐसे करें असली रेमडिसिविर की पहचान : सिर्फ पाउडर फॉर्म में ही मिलता है इंजेक्शन, बॉक्स के पीछे बने रहते है बारकोड : पढ़िए पूरी जानकरी

इसी तरह रतलाम से आई बारातियों से भरी बस को वापस लौटना पड़ा। इस दौरान दूल्हे ने मास्क नहीं लगा रखा था, जिस पर मौके पर मौजूद अधिकारियों ने दूल्हे को मास्क दिया और उनके होने वाली दुल्हन के लिए भी मास्क भेंट किया। यहां भी करीब 45 लोगों से भरी बस को वापस लौटा दिया गया। दूल्हे समेत केवल 6 लोगों को शादी के लिए आगे जाने की अनुमति दी गई।

मौके पर पहुंचे सीईओ

जिला परिषद सीईओ ज्ञान मल खटीक भी मौके पर पहुंचे और चेक पोस्ट का निरीक्षण किया। सारे रिकॉर्ड चेक किए। सीईओ ज्ञान मल खटीक को सहप्रभारी रावत ने बताया कि मंगलवार को 400 से 500 गाड़ियां आई थीं, जिनमें से केवल 172 गाड़ियों को ही आगे जाने दिया गया। इसके अलावा सभी गाड़ियों को वापस लौटा दिया गया है।

Related Topics

Latest News