REWA : कोरोना का तूफानी विस्फोट जारी, आज फिर मिले 349 नए मरीज : एक्टिव केसों की संख्या हुई 1927

 

    REWA : कोरोना का तूफानी विस्फोट जारी, आज फिर मिले 349 नए मरीज : एक्टिव केसों की संख्या हुई 1927

रीवा जिले में कोविड 19 का तूफानी विस्फोट जारी है। यहां हर दिन कोरोना संक्रमित मरीज अपने जिले में आ रहे पॉजिटिव केसों का रिकार्ड तोड़ते हुए नया रिकार्ड बना रहे है। बीते ​अगर तीन दिन की बात की जाए तो 16 अप्रैल को 315, 17 अप्रैल को 346 और आज 18 अप्रैल को 349 नए मरीज मिले है। ऐसे में महज तीन दिन के अंदर 1010 नए पॉजिटिव केस मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग में खलबली मच गई है। कोई जिला प्रशासन के ऊपर ठीकरा फोड़ रहा है तो कई लोग पलायन होकर आ रहे श्रमिकों को जिम्मेदार बता रहे है। हालांकि कुछ भी हो लेकिन दिन प्रतिदिन बढ़ रहे केसों को देखते हुए जिले के हाल बुरे हो रहे है।

ताबड़तोड़ कार्यवाही जारी : रीवा में एक करोड़ रुपए का गांजा बरामद : इससे पहले इसी ट्रक में 70 लाख का गांजा मिला था

सीएमएचओ डॉ. एमएल गुप्ता ने बताया कि रविवार को जारी कोरोना बुलेटिन में 349 नए पॉजिटिव केस मिले है। ऐसे में जिले में एक्टिव केसों की संख्या 1927 पहुंच चुकी है। जबकि 82 कोरोना संक्रमित स्वस्थ्य होकर अपने अपने घर पहुंचे है। वहीं जिला प्रशासन के रिकार्डों में सिर्फ 38 मौतें हुई है। अब तक जिले में 6747 लोग कोरोना से संक्रमित हुए है। जबकि 4782 मरीज स्वस्थ्य होकर कोरोना मुक्त हो चुके है। लगातार बढ़ रहे केसों को देखते हुए समझ में आ रहा कि रीवा जिले की जनता कोरोना को हल्के में ले रही है। जबकि देश प्रदेश कोरोना के लगातार बढ़ रहे केसों से कराह रहा है। चारों तरफ चीख पुकार मची है। इसलिए सब लोग जागरूकता का परिचय देते हुए अपने अपने घरों के अंदर रहे।

विधानसभा अध्यक्ष ने मांगी आवश्यक उपकरणों की जानकारी

एमपी विधानसभा के अध्यक्ष गिरीश गौतम ने श्याम शाह चिकित्सा महाविद्यालय के डीन को पत्र लिखकर आवश्यक उपकरणों की जानकारी मांगी है। गिरीश गौतम ने एसएस मेडिकल के अधिष्ठाता डॉ. मनोज इंदुलकर को पत्र में कहा है कि श्याम शाह चिकित्सा महाविद्यालय और संजय गांधी मेमोरियल अस्पताल के लिए कोविड-19 महामारी की रोकथाम के लिए कौन कौन से उपकरण चाहिए। जिससे आपदा को रोका जा सके। उन्होंने जिला कलेक्टर एवं अस्पताल के डीन को शीघ्र जानकारी उपलब्ध कराने को कहा है। साथ ही क्रय के लिए तत्काल विधायक निधि से आवश्यक राशि का निर्गमन के आदेश दिए है।

बच्चा चोर गिरोह का पर्दाफाश : 16 साल की उम्र तक के 6 लड़के चला रहे थे गैंग, पुलिस ने एक को दबोचा, आधा दर्जन वारदातें कबूलीं

1244 सैंपल में 349 पॉजिटिव मिले

बता दें कि रविवार को आरटीपीसीआर ​के 897 सैंपल में 320 तो एंटी​जन 347 में 39 पॉजिटिव मिले है।

अप्रैल के 18 दिन में आए केस

01 अप्रैल 20

02 अप्रैल 21

03 अप्रैल 29

04 अप्रैल 42

05 अप्रैल 57

06 अप्रैल 60

07 अप्रैल 53

08 अप्रैल 82

09 अप्रैल 83

10 अप्रैल 95

11 अप्रैल 107

12 अप्रैल 166

13 अप्रैल 211

14 अप्रैल 204

15 अप्रैल 126

16 अप्रैल 315

17 अप्रैल 346

18 अप्रैल 349

कुल 2366 केस

(कोराना बुलेटिन के आधार पर पॉजिटिव मरीजों की संख्या)

Related Topics

Latest News