REWA : लॉकडाउन में ताबड़तोड कार्यवाही : सब्जी मंडी में दोपहर को चला निगम का बुल्डोजर, आधा सैकड़ा अवैध दुकानों के अतिक्रमण को ढहाया

 

REWA : लॉकडाउन में ताबड़तोड कार्यवाही : सब्जी मंडी में दोपहर को चला निगम का बुल्डोजर, आधा सैकड़ा अवैध दुकानों के अतिक्रमण को ढहाया

रीवा नगर निगम की टीम ने आपदा को अवसर में बदलते हुए लॉकडाउन में ताबड़तोड अतिक्रमण ढहाया है। यहां शहर की खटकहाई स्थित सब्जी मंडी में दोपहर के समय ​नगर निगम का बुल्डोजर पहुंचा और दशकों से सब्जी मंडी में किए गए अवैध कब्जे को मिनटों में ध्वस्त कर दिया। ​नगर निगम के अतिक्रमण दस्ते का कहना है कि कई बार निगम की टीम अतिक्रमण हटाने गई, लेकिन कामयाब नहीं हो पाई। क्योंकि सब्जी मंडी के अदंर इस तरह अवैध अतिक्रमण था कि अंदर जेसीबी सहित अन्य वाहन नहीं घुस पाते थे। ऐसे में निगम की टीम को विरोध सुनकर वापस लौटना पड़ता था।

रीवा, सतना, सीधी, सिंगरौली : एक कॉल कर पता कर सकते हैं कि आपके जिले के सरकारी व प्राइवेट कोविड अस्पतालों में बेड खाली हैं या नहीं

बीते दिनों जब कोरोना कर्फ्यू की घोषणा हुई तो निगमायुक्त के सामने प्रस्ताव रखा गया। बताया गया कि सब्जी मंडी के अतिक्रमण का प्रस्ताव कई सालों से पेडिंग है। ऐसे में क्यो न कोरोना कर्फ्यू के दौरान पूरा कर लिया जाए। क्योंकि इस समय कार्रवाई करने पर न व्यापारी मिलेंगे और न अतिक्रमणकारी। साथ ही दोपहर में कोई दिक्कत भी नहीं होगी। ऐसे में निगमायुक्त ने अतिक्रमण दस्ते की टीम से सहमत होकर आदेश दे दिया। जिससे एक घंटे के अंदर करीब आधा सैकड़ा दुकानों का अतिक्रमण ढहा दिया गया।

REWA : लॉकडाउन में ताबड़तोड कार्यवाही : सब्जी मंडी में दोपहर को चला निगम का बुल्डोजर, आधा सैकड़ा अवैध दुकानों के अतिक्रमण को ढहाया

मिली जानकारी के मुताबिक नगर निगम आयुक्त मृणाल मीणा जब से रीवा आए है। तब से सब्जी मंडी के अतिक्रमण की लगातार शिकायत मिल रही थी। शिकायत कर्ताओ बताया था कि सब्जी मंडी में 35 से 40 दुकानें आवंटित की गई है। जबकि मौजूदा समय में आधा सैकड़ा से उपर है। कई लोग टीम शेड बढ़ाकर दुकानों का स्वरूप बदल दिया है। वहीं कई व्यापारी टीन की कई दुकानें बना लिए है। वहीं मुख्य मार्ग से लेकर अंदर तक पहुंचना अतिक्रमण के कारण मुश्किल था।

कोरोना मरीजों के लिए अब तक का प्रदेश का सबसे बड़ा दान : पूर्व मंत्री राजेन्द्र शुक्ला ने मरीजों के उपचार में रुकावट न होने पर खोला विधायक निधि का ताला

कई फुटकर व्यापारी सड़क पर ही दुकान सजा देते थे। जबकि मंडी के अंदर घुसना बड़ा चुनौती पूर्ण था। ऐसे में नगर निगम आयुक्त को लॉकडाउन में अवसर मिल गया और वह शनिवार की दोपहर अतिक्रमण टीम को टीन शेड तोड़ने के निर्देश दे दिए। सूचना मिलते ही अतिक्रमण दस्ता जेसीबी की मदद से एक घंटे के अंदर अवैध अतिक्रमण को तोड़कर सब्जी मंडी को अतिक्रमण मुक्त कर दिया है।


ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या गूगल न्यूज़ या ट्विटर पर फॉलो करें. www.rewanewsmedia.com पर विस्तार से पढ़ें  मध्यप्रदेश  छत्तीसगढ़ और अन्य ताजा-तरीन खबरें

विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें  7694943182, 6262171534

Related Topics

Latest News