MP में प्राइवेट बसों के किराए में वृद्धि : लग्जरी बसों में 25 से 75% तक किराया बढ़ा सकेंगे ऑपरेटर : आदेश जारी

 

       MP में प्राइवेट बसों के किराए में वृद्धि : लग्जरी बसों में 25 से 75% तक किराया बढ़ा सकेंगे ऑपरेटर : आदेश जारी

भोपाल। मध्यप्रदेश सरकार ने प्राइवेट बसों के किराए में 25% की वृद्धि कर दी है। इस संबंध में परिवहन विभाग ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इसके मुताबिक बस का न्यूतनम किराया 7 रुपए तय किया गया है, जबकि सामान्य तौर पर 1 रुपए 25 पैसे प्रति किलोमीटर की दर से किराया तय होगा। इसके अलावा लग्जरी बसों के किराए में 25 से 75% तक की वृद्धि तय की गई है।

MP में हो सकेंगी शादियां, CM शिवराज ने कहा- कलेक्टर लेंगे निर्णय : प्रशासन से अनुमति लेकर सीमित संख्या में हों वैवाहिक कार्यक्रम

आदेश में कहा गया है कि लग्जरी बसों जैसे डीलक्स (नाॅन एसी) स्लीपर, डीलक्स (एसी) और सुपर लग्जरी कोच के तय किए गए किराए में रात्रि प्रभार यात्रियों से नहीं वसूला जाएगा। रात्रि प्रभार सिर्फ सामान्य बस ऑपरेटर ही ले सकेंगे। बता दें, इससे पहले सरकार ने 28 मई 2018 को बस का किराया 1 रुपए प्रति किलोमीटर तय किया था, लेकिन अब इसे 1 रुपए 25 पैसे किया गया है।

कोरोना से हालात लगातार बेकाबू : प्रदेश सरकार ने भोपाल, इंदौर, उज्जैन समेत पूरे प्रदेश में आज से 30 अप्रैल तक बढ़ाई सख्ती

मप्र प्राइवेट बस ऑनर्स एसोसिएशन पिछले एक साल से किराया बढ़ाने की मांग कर रहा था। इसके लिए एसोसिएशन ने कोरोना महामारी का हवाला दिया था। उनका कहना था कि पिछले साल लॉकडाउन के कारण बसों का संचालन पूरी तरह से बंद रहा और इस साल मार्च से सरकार ने फिर महाराष्ट्र आने-जाने पर रोक लगा दी थी।

शिवराज कैबिनेट में बड़ा फैसला : प्रदेश में 1 मई से 18 वर्ष के ऊपर के लोगों का नि:शुल्क लगेगी वैक्सीन

इसके बाद प्रदेश के कई शहरों में कोराना कर्फ्यू लगा दिया। ऐसे में बसों का संचालन मुश्किल हो रहा था। इस बीच, डीजल के दाम बढ़ने के कारण लागत भी नहीं निकल पा रही थी।

तय किराए में ऐसे होगी वृद्धि

सामान्य बस में रात्रि सेवा- 10%

डीलक्स बस (NON - AC) - 25%

स्लीपर कोच- 40%

डीलक्स बस (AC) - 50%

सुपर लग्जरी कोच (AC) 75%

परिवहन विभाग ने जारी किया आदेश


MP में प्राइवेट बसों के किराए में वृद्धि : लग्जरी बसों में 25 से 75% तक किराया बढ़ा सकेंगे ऑपरेटर : आदेश जारी

MP में प्राइवेट बसों के किराए में वृद्धि : लग्जरी बसों में 25 से 75% तक किराया बढ़ा सकेंगे ऑपरेटर : आदेश जारी

Related Topics

Latest News